SRH vs LSG, IPL Best Catch : सनवीर सिंह ने हवा में उड़कर लपका धांसू कैच तो अंपायर से भिड़े मार्कस स्टोइनिस, Video हुआ वायरल

SRH vs LSG, IPL Best Catch : सनवीर सिंह ने हवा में उड़कर लपका धांसू कैच तो अंपायर से भिड़े मार्कस स्टोइनिस, Video हुआ वायरल
सनवीर सिंह की कैच पर अंपायर से बहस करते मार्कस स्टोइनिस

Highlights:

SRH vs LSG, IPL Best Catch : हैदराबाद के सनवीर सिंह ने लपका धांसू कैचSRH vs LSG, IPL Best Catch : मार्कस स्टोइनिस ने अंपायर से की बहस

SRH vs LSG, IPL Best Catch : आईपीएल 2024 सीजन के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हैदराबाद का सामना करने उसके घरेलू मैदान में आई. इस दौरान लखनऊ के लिए नंबर तीन पर आने वाले धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस मैदान में बल्लेबाजी करने आए ही थे कि भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मिड ऑन में उन्होंने हवा में शॉट खेला तो हैदराबाद के सनवीर सिंह ने हवा में उड़कर बेहतरीन कैच लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. जिस पर स्टोइनिस मैदानी अंपायर से बहस करने लगे तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


सनवीर ने बेहतरीन कैच से जीता दिल 


दरअसल, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक दो रन पर ही चलते बने तो उसके बाद नंबर तीन पर मार्कस स्टोइनिस खेलने आए. लेकिन पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला. इस पर फील्डिंग करने वाले सनवीर सिंह ने हवा में उड़कर बेहतरीन कैच लपका और थर्ड अंपायर ने रिव्यू करके स्टोइनिस को आउट दे डाला. लेकिन स्टोइनिस माने नहीं और अंपायर से बहस करने के बाद वह पांच गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने. जिससे लखनऊ को 21 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

 

 


चेन्नई के खिलाफ स्टोइनिस ने जड़ा था शतक 


वहीं मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 124 रनों की नाबाद पारी से लखनऊ को मैच जिताया था. इसके बाद माना जा रहा था कि स्टोइनिस फॉर्म में लेकिन उसके अगले मैच में वह राजस्थान के सामने शून्य पर चलते बने और मुंबई के सामने 62 रन जबकि केकेआर के खिलाफ 36 रन बनाने के बाद अब फिर से तीन रन ही बना सके हैं. स्टोइनिस लखनऊ की बल्लेबाजी के अहम सदस्य हैं और उनके इर्द गिर्द ही लखनऊ की बल्लेबाजी इस सीजन खेलती नजर आई है. लखनऊ की बात करें तो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अगर उसे जाना है तो 11 मैचों में 6 जीत दर्ज करने वाली टीम को बाकी के तीनो मैच और जीतने होंगे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

'बॉल देख और बिंदास मार...',12 गेंद में 25 रन ठोकने वाले शुभम दुबे ने बताया कैसे संजू सैमसन ने Live मैच में बढ़ाया उनका हौसला

Shikhar Dhawan Injury Update : RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन? कोच ब्रैड हैडिन ने दी बड़ी अपडेट

सूर्यकुमार यादव का क्या है 'सुपला शॉट', कैसे उन्होंने इसमें हासिल की महारथ? अब खुलासा करते हुए कहा - रबर की गेंद से मैंने…