सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पूरे आईपीएल में हैदराबाद की टीम अलग रंग में नजर आ रही है. पिछले मुकाबले में जब हैदराबाद की टक्कर बेंगलुरु के साथ थी तब पैट कमिंस एंड कंपनी को जीत मिली थी. ऐसे में इस बार आरसीबी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
हैदराबाद की टीम इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि टीम अब तक तीन बार इस सीजन में 250 से ज्यादा रन बनाने का आंकड़ा पार कर चुकी है. टीम ने आरसीबी के खिलाफ ही आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जो 3 विकेट पर 287 रन थे. हैदराबाद की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. वाशिंगटन सुंदर की जगह जयदेव उनादकट को मौका मिला है. वहीं आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
प्लेऑफ्स में पहुंचने की आरसीबी की उम्मीदें खत्म
आरसीबी की बात करें तो टीम की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हारते ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ्स की रेस से तकरीबन बाहर हो गई थी. भले ही विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं लेकिन फ्रेंचाइजी को जीत नहीं मिल पा रही है. आरसीबी की टीम को अब तक सिर्फ एक जीत मिली है और टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक कुल 24 बार आमने सामने आई है. इस दौरान हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 24 में से 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल की है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. साल 2016 के आईपीएल फाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने आई थी. जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर पहली हार खिताब जीता था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...