IPL Record: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 दिन में दो बार तोड़ा सबसे बड़े स्कोर का IPL रिकॉर्ड, RCB बॉलर्स को जमकर कूटा और ठोके 287

IPL Record: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 दिन में दो बार तोड़ा सबसे बड़े स्कोर का IPL रिकॉर्ड, RCB बॉलर्स को जमकर कूटा और ठोके 287
हेनरिक क्लासन और एडन मार्करम ने आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की.

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन ठोके.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 दिन में दूसरी बार सर्वोच्च आईपीएल टोटल बनाया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड एक बार फिर से बना दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उसने तीन विकेट पर 287 रन बनाए. इससे उसने अपने ही बनाए 277 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. यह स्कोर उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में बनाया था. अब 20 दिन के अंदर दो बार उसने आईपीएल के सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस सीजन से पहले आरसीबी के नाम रिकॉर्ड था जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बना रखे थे. लेकिन अब यह स्कोर चौथे नंबर पर आ गया है.

RCB vs SRH Live Scorecard Updates

ट्रेविस हेड (102) के शतक, हेनरिक क्लासन (67) के अर्धशतक और एडन मार्करम (32) और अब्दुल समद (37) की आतिशी पारियों ने आरसीबी की बॉलिंग की बखिया उधेड़ दी और एक नया इतिहास बना दिया. हैदराबाद के बल्लेबाजों में सबसे कम स्ट्राइक रेट अभिषेक शर्मा की रही जिन्होंने 154.54 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंद में 34 रन बनाए. बाकी सबने 180 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. हैदराबाद की तरफ से 22 छक्के लगे जबकि चौके 19 रहे. 

अगर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े रिकॉर्ड के नजरिए से देखा जाए तो हैदराबाद के 287 रन दूसरे नंबर पर आते हैं. उसने अफगानिस्तान के 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा जो 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बना था. सबसे ऊपर नेपाल का नाम है जिसने 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे.

 

 

आईपीएल में पांच बार टोटल 250 के पार

 

आईपीएल में पांचवीं बार 250 से ऊपर का स्कोर बना है और दो बार यह कमाल हैदराबाद ने किया है. एक-एक बार ऐसा कोलकाता, बेंगलुरु और लखनऊ ने किया है. रोचक बात है कि पांच में से तीन बार 250 का स्कोर आईपीएल 2024 में पार हुआ है. अगर लखनऊ को शामिल करें तो आईपीएल 2023 से चार बार ऐसा हो चुका है. इससे पहले 2008 से 2022 के बीच केवल एक बार कोई टीम 250 से ऊपर स्कोर बना सकी थी. 2013 में आरसीबी ने 263 रन के जरिए ऐसा किया था.

 

 

हैदराबाद ने IPL की एक पारी में उड़ाए सर्वाधिक सिक्स

 

हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ 22 छक्के ठोककर आईपीएल के एक मुकाबले की एक पारी में सर्वाधिक सिक्सेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले यह कमाल बेंगलुरु के नाम था जिसने 2013 में पुणे के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे. इसके बाद 20 छक्कों का रिकॉर्ड आता है जो आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने बना रखा है.

 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या इतने सालों से खेल रहे हैं, उनके पास कोई प्‍लानिंग ही नहीं है', चेन्‍नई के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्‍गज
भारतीय टीम का बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए ऐलान, चार खिलाड़ी बाहर, मुंबई-आरसीबी के इन सितारों को पहली बार मिला मौका
IPL 2024: 9 चौके और 8 छक्‍के, ट्रेविस हेड ने उड़ाई आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां, 39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक