T20WC 2024: ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद रोहित- द्रविड़ को पसंद न आए, विराट कोहली को कर दिया साइडलाइन

T20WC 2024: ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद रोहित- द्रविड़ को पसंद न आए, विराट कोहली को कर दिया साइडलाइन
मैदान पर सूर्य को समझाते रोहित शर्मा, इवेंट के दौरान ब्रायन लारा

Story Highlights:

T20WC 2024: ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार को लेकर बड़ी बात कही है

T20WC 2024: लारा ने कहा कि सूर्य को नंबर 3 और विराट कोहली को नंबर 4 पर खिलाना चाहिए

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में लौट चुके हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनिया के नंबर 1 बैटर हैं. इस बल्लेबाज ने मुंबई के लिए आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक ठोक दिया है. मुंबई ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. ये सूर्य के टी20 करियर का छठा शतक था. वो अब बस विराट कोहली और रोहित शर्मा से पीछे हैं जिनके नाम 9 और 8 टी20 शतक हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्य नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने सूर्य को लेकर कुछ ऐसा सुझाव दिया है जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को चुभ सकती है.

सूर्य को खिलाओ नंबर 3 पर


ब्रायन लारा ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें और ज्यादा आत्मविश्वास हासिल होगा और उन्हें और ज्यादा गेम टाइम मिलेगा. पीटीआई से खास बातचीत में लारा ने कहा कि, मेरी एक ही राय है जो पता नहीं आपको पसंद आएगी या नहीं. लेकिन सूर्य को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वो टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. और आप जब विव रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वो भी यही कहेंगे कि सूर्य को नंबर 3 पर खेलना चाहिए.

 

लारा ने आगे कहा कि सूर्य के साथ ऐसा जल्द से जल्द करना चाहिए. वो ओपनर नहीं है लेकिन अगर आप उन्हें नंबर 3 पर भेजेंगे तो वो 10-15 ओवर खेल सकते हैं. और इसके आगे आपको पता है कि क्या होगा. अगर आप पहले बल्लेबाजी करेंगे तो आपको वो मजबूत स्थिति में पहुंचा देंगे. वहीं दूसरी पारी में वो आपके लिए गेम जीता सकते हैं.

लारा ने कहा कि कोहली को नंबर 4 पर खेलना चाहिए और सूर्य को नंबर 3. क्योंकि टी20 में नंबर 1,2,3 आप टीम के अहम सदस्य होते हैं. इन खिलाड़ियों को ज्यादा गेंदें मिलती हैं. आप इस दौरान अपने बेस्ट खिलाड़ियों को उतारना चाहते हो. आपके पास रोहित और जायसवाल के रूप में लेफ्ट- राइट हैंड कॉम्बिनेशन है. और जिस तरह से विराट ने हाल के दिनों में खेला है उसको देखते हुए वो नंबर 4 पर खेल सकते हैं. क्योंकि आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी जो गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस कर सकता है. पुराने दिनों की बात करें तो क्या आप विव रिचर्ड्स को नंबर 5 या तीन पर खिलाएंगे. ऐसे में मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता कि मैंने कोहली को टीम से बाहर कर दिया. मुझे लगता है कि सूर्य वो हैं जो आपको मैच जीता सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड