RCB vs GT: विराट कोहली को दिनेश कार्तिक के सामने झुकाना पड़ा सिर, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिखा अजीब नजारा, VIDEO

RCB vs GT: विराट कोहली को दिनेश कार्तिक के सामने झुकाना पड़ा सिर, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिखा अजीब नजारा, VIDEO
विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाते दिनेश कार्तिक

Story Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 42 रन ठोके

Virat Kohli: कोहली ने अंत में दिनेश कार्तिक के सामने सिर भी झुकाया

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. सवालों के जवाब देने के लिए दिनेश कार्तिक को ब्रॉडकास्टिंग टीम ने बुलाया था. ऐसे में जब ये कहा गया कि एक बार फिर वो ऑरेंज कैप विराट कोहली को पहना दें तो विराट वहां पहुंच गए. कार्तिक ने जैसे ही विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया विराट ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए.

कोहली के नाम फिर से ऑरेंज कैप


विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 42 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है और 11 मैचों में 542 रन बना लिए हैं. ऐसे में ऑरेंज कैप देने की बारी आई तो विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने अपना सिर झुका लिया. कोहली को ऐसा करता देख कार्तिक की हंसी छूट गई और उन्होंने उनके कंधे पर शाबाशी देते हुए ऑरेंज कैप पहना दी.

 

बता दें कि आरसीबी को अगर प्लेऑफ्स में आगे जाना है तो टीम को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे जिससे उनके कुल पाइंट्स 14 हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट के मामले के बाद ही आरसीबी प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. गुजरात के 147 रन के जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 152 रन ठोक दिए.

 

आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 27 गेंद पर 42 रन ठोके. वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 64 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 21 और स्वप्निल सिंह ने 15 रन बनाए.
 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs GT : बेंगलुरु के सामने दो बार हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, बताया कहां पर आरसीबी पड़ी भारी

विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट वाली बात पर भड़के सुनील गावस्कर, Live शो में स्टार स्पोर्ट्स को लताड़ा और कहा - कमेंटेटर्स को नीचा दिखाना है तो...VIDEO

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला