Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. सवालों के जवाब देने के लिए दिनेश कार्तिक को ब्रॉडकास्टिंग टीम ने बुलाया था. ऐसे में जब ये कहा गया कि एक बार फिर वो ऑरेंज कैप विराट कोहली को पहना दें तो विराट वहां पहुंच गए. कार्तिक ने जैसे ही विराट कोहली को ऑरेंज कैप पहनाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया विराट ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए.
कोहली के नाम फिर से ऑरेंज कैप
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 42 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है और 11 मैचों में 542 रन बना लिए हैं. ऐसे में ऑरेंज कैप देने की बारी आई तो विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने अपना सिर झुका लिया. कोहली को ऐसा करता देख कार्तिक की हंसी छूट गई और उन्होंने उनके कंधे पर शाबाशी देते हुए ऑरेंज कैप पहना दी.
गुजरात को हराने के बाद आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा है. गुजरात को 147 रन पर ढेर करने के बाद. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को धांसू शुरुआत दी और पावरप्ले में दोनों ने 92 रन ठोके. लेकिन डुप्लेसी जैसे ही आउट हुए आरसीबी ने 25 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए. हालांकि अंत में 12 गेंद पर 21 रन ठोकने वाले दिनेश कार्तिक ने टीम को जीत दिला दी.
बता दें कि आरसीबी को अगर प्लेऑफ्स में आगे जाना है तो टीम को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे जिससे उनके कुल पाइंट्स 14 हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट के मामले के बाद ही आरसीबी प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. गुजरात के 147 रन के जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 152 रन ठोक दिए.
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 27 गेंद पर 42 रन ठोके. वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 64 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 21 और स्वप्निल सिंह ने 15 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-