कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह बल्ले के लिए विराट कोहली के पीछे कई दिनों से पड़े थे. रिंकू सिंह को विराट ने पहले भी एक बल्ला दिया था लेकिन रिंकू ने इसे तोड़ दिया. इसके बाद पिछले मैच में जब आरसीबी की टीम कोलकाता पहुंची तो रिंकू सिंह ने विराट के सामने फिर नए बैट को लेकर गुहार लगाई. उस दौरान विराट ने रिंकू सिंह की खिंचाई भी की थी और उन्हें बल्ला देने से मना कर दिया था.
मिल गया नया बल्ला
हालांकि अब एक नया वीडियो आया है जिसमें रिंकू सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसपर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्हें विराट से नया बल्ला मिल गया तो उन्होंने बल्ला दिखाते हुए कहा कि हां मुझे नया बल्ला मिल गया. रिंकू सिंह का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
आरसीबी और केकेआर मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर धमाकेदार मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को 1 रन से जीत मिली थी. रिंकू ने इस मैच में कमाल किया था और 16 गेंद पर 24 रन ठोके थे. केकेआर ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए थे. कोहली इस मैच में विवादित फैसले से आउट हो गए थे. अंत में आरसीबी की टीम 221 रन ही बना पाई थी. केकेआर को 26 अप्रैल को कोलकाता में अपना अगला मुकाबला खेलना है.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...