रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस मुकाम पर हैं आज वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. विराट कोहली इस सदी के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने कहा कि जब वो अपने अतीत को देखते हैं तो वो संघर्ष और त्याग जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते. क्योंकि वो यहां तक अगर पहुंचे हैं तो उन्होंने मेहनत की है. विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में विराट कोहली एशियन पेंट्स के इवेंट पर होस्ट गौरव कपूर के साथ बातचीत करते दिखे. विराट ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरी जगह पर बैठकर मैं संघर्ष और त्याग की बात नहीं कर सकता. मेरे लिए न तो संघर्ष था और न ही त्याग था. मैं वही कर रहा हूं जो मुझे पसंद है.
मैं अपनी मेहनत को संघर्ष और त्याग नहीं कह सकता
विराट ने आगे कहा कि, संघर्ष उसकी होती है जिसको दो वक्त की रोटी नहीं मिलती है. आप अपनी मेहनत को अगर संघर्ष बोल रहे हो तो आप उसे और बढ़ा चढ़ाकर बता रहे हो. आपको कोई नहीं कहता कि आप जिम जाओ और मेहनत करो. लेकिन आप इसलिए ये सब करते हो क्योंकि आपको अपने परिवार का पेट पालना होता है.
विराट ने बताया कि मैं काफी खुशनसीब हूं कि मैं इतनी अच्छी जगह पर बैठा हूं. मैंने हमेशा वो किया है जो मुझे अच्छा लगा है. मैं खेल खेल रहा हूं जो मेरा प्रोफेशन है. अगर किसी की जिंदगी में छत नहीं है तो आप उसकी तुलना टेस्ट सीरीज में मेरे आउट होने से नहीं कर सकते. बता दें कि विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 7 मैचों में कुल 361 रन बनाए हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. टीम ने 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 6 हार दर्ज की है.
बता दें कि इसी इवेंट में विराट कोहली ने टीम इंडिया की सीता और गीता को लेकर भी खुलासा किया था. विराट कोहली ने इवेंट में इशान किशन और शुभमन गिल को टीम की सीता और गीता बताया था. विराट ने कहा था कि, दोनों बहुत फनी हैं. सीता और गीता हैं दोनों. मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है. मैं इन लोगों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन ये दोनों एक दूसरे के बिना अकेले नहीं रह सकते. अगर हम बाहर खाना खाने जाते हैं तो दोनों एक साथ आते हैं. जब हम मीटिंग करते हैं तो भी दोनों एक साथ आते हैं. मैंने दोनों को एक साथ कभी अकेले नहीं देखा है. दोनों अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: