PBKS vs RCB: विराट कोहली ने राइफल सेलिब्रेशन से उड़ाया पंजाब किंग्स के सूरमा का मजाक, देखिए Video

PBKS vs RCB: विराट कोहली ने राइफल सेलिब्रेशन से उड़ाया पंजाब किंग्स के सूरमा का मजाक, देखिए Video
विराट कोहली का राइफल सेलिब्रेशन.

Story Highlights:

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जोरदार खेल दिखाया.

विराट कोहली ने 47 गेंद में 92 रन की पारी के साथ एक रन आउट किया.

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले में विराट कोहली पूरे रंग में दिखे. बैटिंग करते हुए उन्होंने 92 रन की तूफानी पारी खेली तो फील्डिंग के दौरान एक रन आउट किया. साथ ही जब-जब पंजाब किंग्स के विकेट गिरे तो दिल खोलकर जश्न मनाया. इस दौरान जब राइली रुसो का विकेट गिरा तो उन्होंने राइफल सेलिब्रेशन से सबका ध्यान खींचा. कोहली ने यह सेलिब्रेशन पंजाब के बल्लेबाज का मजाक बनाने के लिया. रुसो अर्धशतक या शतक लगाने पर राइफल दिखाने जैसा जश्न मनाते हैं. उन्होंने धर्मशाला में खेले गए मैच में आरसीबी के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद ऐसा किया था. इसी का कोहली ने जवाब दिया.

PBKS vs RCB IPL 2024 Scorecard

रुसो पंजाब की पारी के नौवें ओवर में आउट हुए. वे तूफानी अंदाज में खेल रहे थे और तीन छक्कों व नौ चौकों से 61 रन बना चुके थे. लेकिन कर्ण शर्मा की गेंद को उड़ाते हुए विल जैक्स के हाथों लपके गए. इसका कोहली ने जमकर जश्न मनाया. वे बाउंड्री से दौड़ते हुए आए. इसके बाद राइफल की तरह हाथों को किया और जश्न मनाया. कोहली का यह जश्न वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें व वीडियो शेयर किए गए. कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या कोहली पर बैन लगेगा. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा के फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन से इसे जोड़ा. राणा को एक मैच का सस्पेंशन झेलना पड़ा था.

 

कोहली की जबरदस्त फील्डिंग

 

कोहली ने पंजाब की बैटिंग के दौरान शशांक सिंह को जबरदस्त फील्डिंग के जरिए रन आउट कर आरसीबी को बड़ी कामयाबी दिलाई. उन्होंने बाउंड्री से दौड़ लगाई और 30 गज के दायरे के पास गेंद को पकड़ा और डाइव लगाते हुए थ्रो फेंककर नॉन स्ट्राइक पर स्टंप्स बिखेर दिए. शशांक का बल्ला तब तक क्रीज में नहीं पहुंचा था. उन्हें रन आउट होकर जाना पड़ा. वे जबरदस्त रंग में थे और 19 गेंद में 37 रन ठोक चुके थे. उनका विकेट गिरने से पंजाब के हाथ से मैच निकल गया. 

 

इससे पहले कोहली ने ओपनिंग करते हुए 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली. उन्होंने सात चौके व छह छक्के लगाए. इस पारी से उन्होंने आईपीएल 2024 में 600 रन का आंकड़ा पूरा किया.

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs RCB: राहुल द्रविड़ से 13 साल बाद छिना आरसीबी से जुड़ा यह ताज, दिनेश कार्तिक ने किया कब्जा

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने पर किया पलटवार, 47 गेंद में 92 रन ठोककर कहा- पूरी पारी में...