IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...
रोहित शर्मा के साथ जय शाह.

Highlights:

इंपैक्ट प्लेयर नियम का आगाज आईपीएल 2023 से हुआ था.

इंपैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ आईपीएल 2024 के दौरान काफी आवाजें बुलंद हुई हैं.

आईपीएल 2024 के दौरान इंपैक्ट प्लेयर नियम पर उठ रहे सवालों पर अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस टेस्ट के तौर पर लागू किया गया था और अगर खेल में शामिल लोग चाहते हैं कि इस पर पुनर्विचार किया जाए तो ऐसा किया जाएगा. इंपैक्ट प्लेयर नियम 2023 के सीजन से आईपीएल में लागू हुआ था. लेकिन इसका बड़ा असर 2024 में दिखा है. इसके चलते 200 से ऊपर के स्कोर बनने में इजाफा हुआ है. इस बार तो आठ बार 250 रन का आंकड़ा भी टीमें पार कर चुकी हैं. ऐसे में खिलाड़ी, कोच और एक्सपर्ट ने चिंता जताई है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते बॉलर्स पर बुरा असर पड़ा है. इसकी वजह से बैटिंग लाइन अब लंबा हो रहा है.

 

भारतीय टीम के कोच रोहित शर्मा तो कह चुके हैं कि इस नियम की वजह से ऑलराउंडर्स को नुकसान पहुंच रहा है. टीम इंडिया को ऑलराउंडर नहीं मिल रहे क्योंकि इस तरह की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को बॉलिंग नहीं मिल रही. जय शाह ने इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए कहा,

 

इंपैक्ट प्लेयर नियम को आजमाइश के लिए लाया गया था. इसके उजले पक्ष की तरफ देखें तो दो भारतीय खिलाड़ियों को खेलने के मौके मिल रहे हैं. क्या यह जरूरी नहीं है कि दो भारतीय खिलाड़ियों को अवसर मिलें? खेल भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन रहा है.

 

शाह ने हालांकि माना कि इंपैक्ट प्लेयर नियम पर फैसले को लेकर टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक मीटिंग हो सकती है और इसमें सभी लोग शामिल रह सकते हैं. उन्होंने कहा,

 

लेकिन हां, अगर खिलाड़ियों को लगता है कि यह पूरी तरह से ठीक नहीं है तो हम बात करेंगे. हालांकि किसी ने अभी तक कुछ कहा नहीं है. आईपीएल और वर्ल्ड कप के बाद हम मीटिंग करेंगे और फैसला लेंगे. वर्ल्ड कप के बाद हम खिलाड़ियों, फ्रेंचाइज और ब्रॉडकास्टर्स के साथ बैठेंगे और आगे के बारे में फैसला करेंगे. यह स्थायी नियम नहीं है और न ही यह कह रहा हूं कि हम इससे आगे बढ़ जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर : राहुल द्रविड़ नहीं बने रहना चाहते टीम इंडिया के हेड कोच, इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे विदा

IPL Backstage: आखिर क्‍यों स्ट्रेटेजिक टाइमआउट से नाराज हैं खिलाड़ी और दिग्गज? सचिन तेंदुलकर तक कर चुके हैं आलोचना
बड़ी खबर : टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो बैच में निकलेगी टीम इंडिया, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या समेत ये खिलाड़ी इस दिन रवाना होंगे
'लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया आपने', केएल राहुल को झाड़ लगाने वाले संजीव गोयनका पर बरसे मोहम्मद शमी, कहा- वो कोई आम खिलाड़ी नहीं है