इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2023 एडिशन 2 हफ्ते से भी कम समय में शुरू होने वाला है. इस साल के एडिशन में होम और अवे फॉर्मेट की 4 साल बाद वापसी हो रही है. आईपीएल मिनी नीलामी का आयोजन पिछले साल कोच्चि में हुआ था. इस दौरान कई विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले. इसी में एक नाम 23 साल के ऑलराउंडर का भी शामिल था जिन्हें 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज का नाम कैमरन ग्रीन है. कैमरन इस साल के सीजन में टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी ज्यादा की कमाई करेंगे.
रोहित से भी ज्यादा कमाएंगे ग्रीन
35 साल के रोहित शर्मा साल 2011 के बाद से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. मुंबई ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. लेकिन अपने डेब्यू सीजन में ही कैमरन ग्रीन अपने कप्तान रोहित से ज्यादा की कमाई करेंगे. फिलहाल ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे का हिस्सा है.
इशान तीसरे नंबर पर
मुंबई इंडियंस के इतिहास में ग्रीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि वो इस लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. ग्रीन और रोहित के अलावा मुंबई की टीम में इशान किशन तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. साल 2022 नीलामी में इशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपए में अपना बनाया था. पिछले साल इस बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 418 रन बनाए थे.
मुंबई की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है. 15 सालों में पहली बार पिछले एडिशन में टीम आखिरी पायदान पर रही थी. और 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी.
ये भी पढ़ें:
7 ओवर, सातों मेडन और 7 विकेट, सुनील नरेन ने भारत आने की फ्लाइट लेट हुई तो बल्लेबाजों को किया चकरघिन्नी
'पूर्व क्रिकेटर्स को मसाला चाहिए होता है', केएल राहुल को कोसने वालों पर बरसे गौतम गंभीर