7 ओवर, सातों मेडन और 7 विकेट, सुनील नरेन ने भारत आने की फ्लाइट लेट हुई तो बल्लेबाजों को किया चकरघिन्नी

7 ओवर, सातों मेडन और 7 विकेट, सुनील नरेन ने भारत आने की फ्लाइट लेट हुई तो बल्लेबाजों को किया चकरघिन्नी

आईपीएल 2023 से पहले सुनील नरेन (Sunil Narine) की बॉलिंग ने बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटियां बजा दी है. इस मिस्ट्री स्पिनर ने एक लोकल टूर्नामेंट में सात ओवर फेंके और सभी मेडन डालते हुए सात विकेट अपने नाम किए. सुनील नरेन ने यह कमाल ट्रिनिडाड एंड टोबेगो क्रिकेट बोर्ड प्रीमियरशिप डिविजन 1 टूर्नामेंट में किया. वे क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब का हिस्सा थे और उनकी कहर बरपाती बॉलिंग का आतंक क्लार्क रोड यूनाइटेड को झेलना पड़ा.

 

आईपीएल से पहले सुनील नरेन इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे और गजब की फॉर्म में थे. उन्होंने इस मैच से पहले खेले गए तीन मुकाबलों में कुल 31 विकेट चटकाए. इस दौरान लगातार चार बार एक पारी में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए. चौथे मैच में वे नहीं खेलने वाले थे क्योंकि उन्हें आईपीएल 2023 के लिए भारत रवाना होना ता. मगर उनकी फ्लाइट में देरी हो गई. इससे नरेन ने खेलने का फैसला किया. फिर जो हुआ वह तो करिश्मा था.

 

नरेन के जादू में खो गई विरोधी टीम


नरेन की बॉलिंग ने पूरी तरह विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चकरघिन्नी कर दिया और सात ओवर में बिना कोई रन दिए सात शिकार कर लिए. उनकी टीम ने पहले बॉलिंग करना चुना था. पहले तीन विकेट जॉन रुस जगेसर और सियॉन हेकेट ने लिए. बाकी के बचे सात बल्लेबाज नरेन के जादू में खो गए. इससे क्लार्क रोड क्लब 24 ओवर में महज 76 रन पर ढेर हो गया.

इसके जवाब में क्वींस पार्क टीम ने कमाल की बैटिंग की. उसने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 268 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.

 

केकेआर का हिस्सा हैं नरेन


सुनील नरेन आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. वे शुरुआत से इस टीम के लिए खेल रहे हैं और अपनी स्पिन बॉलिंग से टीम के अहम सदस्य हैं. माना जा रहा है कि अगर श्रेयस अय्यर तय समय तक फिट नहीं हो पाते हैं तो नरेन कप्तानी संभाल सकते हैं. उन्होंने इसी फ्रेंजाइज की इंटरनेशनल लीग टी20 की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी भी संभाली है. वहां हालांकि उनकी कप्तानी फेल रही और टीम 10 में से केवल एक ही मैच जीत सकी.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रोफेसर ने बताया क्यों टीम इंडिया नहीं जीत पा रही आईसीसी ट्रॉफी

MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइजी की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2023: क्रिस गेल ने बताया क्यों आरसीबी अभी तक नहीं जीत पाई आईपीएल ट्रॉफी, देखिए Video