इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन जहां 31 मार्च से शुरू होने वाला है. वहीं सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है. हालांकि आईपीएल के आगाज से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को तगड़ा झटका लगा और उनके कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर रहने वाले हैं. जिसके लिए केकेआर ने नितीश राणा को अपना नया कप्तान बनाया है. ऐसे में नए कोच चंद्रकांत पंडित और नए कप्तान नितीश राणा के नेतृत्व में केकेआर का क्या खिताबी जीत का प्लान होगा. इस पर टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने स्पोर्ट्स तक पर खुलासा किया है.
2021 वाला अपनाएंगे फ़ॉर्मूला
वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर के प्लान पर बात करते हुए स्पोर्ट्स तक से कहा, "आईपीएल खिताब जीतने के लिए हर एक टीम को अहम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करके उसे जीतना होगा. हर एक मैच में कई महत्वपूर्ण मुमेंट्स आते हैं. इन्हीं मुमेंट्स को हमने साल 2021 में जीता था और उन्हें समझा था. जिससे रनरअप रहे थे. ठीक उसी तरह इस साल भी हम अपनी तैयारी कर रहे हैं."
नितीश की कप्तानी में ज्यादा नहीं खेला
वहीं चक्रवर्ती ने केकेआर के नए कप्तान नितीश राणा के बारे में कहा, "मैंने नितीश के अंडर इतना ज्यादा नहीं खेला है. लेकिन मैं उसके साथ चार सालों से खेल रहा हूं. वह बहुत ही शानदार व्यक्ति है. मैंने हाल ही में नितीश राणा के साथ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला और देखा कि वो तुरंत डिसीजन लेने में माहिर है. इस हिसाब से देखा जाए तो श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी में उनका चयन होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है."
नरेन के साथ मिलकर मचाएंगे धमाल
वरुण ने अपनी और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी को लेकर कहा, “ईडन गार्डेन्स की जो पिच है वह उतनी ज्यादा स्पिन फ्रेंडली नहीं है. फिर भी हमारा यही काम रहेगा कि सतह कैसी भी हो हमें बढ़िया करके दिखाना है. उनसे (सुनील नरेन) मैच के दौरान या फिर मैच से पहले काफी बात होती रहती है. उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता भी है. उम्मीद करता हूं कि इस बार हमारी जोड़ी धमाल मचाएगी.”
वरुण चक्रवर्ती पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनसे जब आईपीएल 2023 के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने के बारे में पूछा गया तो वरुण ने जवाब दिया कि भारत के लिए खेलना सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए अपने प्रोसेस को पीछे छोड़ दूं या फिर एक लिमिट को क्रॉस कर जाऊं. अगर टीम इंडिया में शामिल होना होगा तो मैं हो जाऊंगा लेकिन उसके लिए इतना अधिक डेस्पेरेट नहीं हूं.
ये भी पढ़ें :-