इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज बदलने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन जाना चाहिए. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल 2023 के सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. गुजरात टाइटंस के हाथों हारकर यह टीम बाहर हो गई. कोहली ने इस मुकाबले में शतक लगाया था मगर शुभमन गिल का सैकड़ा उन पर भारी पड़ा और आरसीबी छह विकेट से हार गई. आईपीएल के 16 साल के इतिहास में यह टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.
आरसीबी के लिए खेल चुके और कप्तानी कर चुके पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘समय आ गया है कि विराट राजधानी की फ्रेंचाइजी से जुड़े.' भारत के पूर्व कप्तान कोहली 2008 में आईपीएल के शुरुआती सत्र से ही आरसीबी के साथ हैं. उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने के बाद 2021 में इस जिम्मेदारी को छोड़ दिया था. 2008 में दिल्ली के पास कोहली को ड्राफ्ट सिस्टम में लेने का मौका था मगर उन्होंने इस बल्लेबाज के बजाए बाएं हाथ के पेसर प्रदीप सांगवान को चुना. आगे चलकर दिल्ली के लिए यह भारी भूल साबित हुई क्योंकि कोहली न केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक साबित हुए.
आरसीबी के लिए कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी के लिए विराट ने आईपीएल में 237 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 37.25 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 7263 रन बनाए. 113 उनका सर्वोच्च स्कोर है. वे आईपीएल में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम सात आईपीएल शतक हैं. उनके नेतृत्व में आरसीबी ने एक बार 2016 में आईपीएल फाइनल खेला. तब सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी आज तक भले ही आईपीएल खिताब न जीत पाई हो मगर यह टीम सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है. इसका फैनबेस काफी बड़ा है.
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कौन पहुंचा
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है. गुजरात 20 अंक के साथ सबसे ऊपर रही तो चेन्नई व लखनऊ के 17-17 अंक रहे. मगर बेहतर नेट रन रेट से एमएस धोनी की टीम दूसरे पायदान पर रही. बैंगलोर की हार के चलते मुंबई अंतिम-चार में पहुंच गई.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज
Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!