गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर की हो सकती है छुट्टी, इस विदेशी खिलाड़ी के लिए टीम में बनानी होगी जगह

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर की हो सकती है छुट्टी, इस विदेशी खिलाड़ी के लिए टीम में बनानी होगी जगह

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मोहाली के मैदान पर बस कुछ ही घंटो के भीतर हाईवोल्टेज मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है. शिखर धवन की टीम बड़ी हार के बाद वापसी कर रही है. टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. ऐसे में टीम इस हार को भुलाकर मोहाली के मैदान पर अपना दूसरा मुकाबला जीतना चाहेगी. पंजाब की टीम ने अब तक तीन में से दो मुकाबले पर कब्जा किया है. टीम ने अपने दोनों मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई है.

 

सिर्फ 1 मुकाबले में पंजाब को मिली है हार


टीम के तीन मैचों में कुल 4 पॉइंट्स हैं. पंजाब की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. कप्तान शिखर धवन अकेले टीम की तरफ से रन बना रहे हैं. वो सीजन में 225 रन के टॉप स्कोरर हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 149 की है. इसके अलावा पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह फ्रेंचाइज की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

पंजाब की टीम में लियाम लिविंगस्टोन के आने से बल्लेबाजी और मजबूत होने की उम्मीद है. इंग्लैंड का बैटर पंजाब कैम्प में शामिल हो गया है और गुजरात के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बना सकता है. किंग्स ने 11.50 करोड़ को नीलामी के दौरान लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले सीजन में इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 437 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 182 की थी. लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले सीजन लिविंगस्टोन ने 8 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट लिए थे. ऐसे में अगर ये बल्लेबाज पंजाब की टीम में आता है तो मैथ्यू शॉर्ट को बाहर होना पड़ सकता है. और ये धवन की सिरदर्द बढ़ा सकता है.

 

सैम करन नहीं कर पा रहे हैं खास


गुजरात के खिलाफ मुकाबले में धवन ये भी उम्मीद करके बैठे हैं कि, आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी यानी की सैम करन अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में टीम अभी भी उनके धांसू प्रदर्शन का इंतजार कर रही है. इस ऑलराउंडर ने पिछले तीन मुकाबलों में अब तक सिर्फ 49 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10 की है. 
 

ये भी पढ़ें:

CSK vs RR : 6 गेंद, 21 रन के रोमांच में संदीप शर्मा ने कैसे धोनी को दी मात, अब बताया 'प्लान'

CSK vs RR : चेन्नई के खिलाफ अंपायर ने अपनी मर्जी से बदली गेंद तो भड़क उठे अश्विन, कहा - बिना पूछे वो कैसे...