आईपीएल 2023 से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. ताजा नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer IPL 2023) का है. वे पीठ की चोट की सर्जरी कराएंगे और इस वजह से आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे. वे कोलकाता नाइट राइ़डर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा थे और कप्तान भी थे. टूर्नामेंट से पहले ठीक पहले नीतीश राणा को उनकी जगह अंतरिम कप्तान चुना गया था तब माना जा रहा था कि श्रेयस आईपीएल के दूसरे हाफ में जुड़ जाएंगे. वे चार दिन में चौथे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 से बाहर हुए हैं. उनसे पहले केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस), शाकिब अल हसन (केकेआर) और रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) भी बाहर हो चुके हैं.
स्पोर्ट्स तक ने मार्च 2023 में ही बता दिया था कि श्रेयस को पीठ की सर्जरी करानी के सलाह दी है. अगर वे यह कदम उठाते हैं तो उन्हें कम से कम तीन महीने के बाहर होना पड़ेगा. अब ऐसा ही होने जा रहा है. ऐसे में वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा भी नहीं हो पाएंगे. ये मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. पहले श्रेयस ने सर्जरी को टालने और दूसरे तरीकों से निजात पाने का विकल्प चुना था. इसके तहत इंजेक्शन लेकर खेलना शामिल था. श्रेयस सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे. समझा जाता है कि वे न्यूजीलैंड जा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने भी वहीं जाकर पीठ की सर्जरी कराई थी. श्रेयस तीसरे भारतीय हैं जो अभी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बुमराह भी इस चोट से परेशान हैं.
चार महीनों से पीठ की समस्या से परेशान हैं श्रेयस
श्रेयस पीठ की दिक्कत के चलते ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. फिर वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के बाद भी उन्हें पीठ में समस्या हुई थी. समझा जाता है कि श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन रहती है. ऐसा रीढ़ की हड्डी की एक डिस्क के उभरने के चलते है. इससे उनके शरीर की एक तंत्रिका में खिंचाव होता है और उससे दाएं पैर में भी दर्द रहता है. इससे उबरने के लिए श्रेयस ने इंजेक्शन भी लिए थे.
केकेआर में दो खिलाड़ियों की कमी
केकेआर को अब आईपीएल 2023 के लिए दो रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने होंगे. इसके तहत श्रेयस के अलावा शाकिब अल हसन की जगह भी किसी खिलाड़ी को लेना होगा. शाकिब ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया था. उन्होंने उपलब्धता की वजह से इस सीजन नहीं खेल पाने की जानकारी फ्रेंचाइज को दी थी. देखना होगा कि कोलकाता किसे शामिल करती है.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: मैच के ठीक बाद तुषार देशपांडे पर बरसे एमएस धोनी, क्रीज की लाइन दिखा कहा- इसके अंदर रहकर फेंकते हैं गेंद, VIDEO
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का जवाब नहीं! 9 साल और 22 मैच, केवल एक टीम से घर में हारी है धोनी की सेना
IPL 2023:KKR में शाकिब अल हसन को कौन कर सकता है रिप्लेस, ये तीन नाम आए सामने