टीम इंडिया के पूर्व बैटर अजय जडेजा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. जडेजा ने कहा कि विराट कोहली आंद्रे रसेल की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि बेंगलुरु के स्टार बैटर के पास अपना स्टाइल है. कोहली आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 443 रन ठोक दिए हैं. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट सीजन के टॉप 10 बल्लेबाजों में सबसे कम है जो 138.87 है.
तुम मेरी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हो?, विराट कोहली की बात आते ही वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा
कोहली रसेल की तरह नहीं खेल सकते: जडेजा
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. एक समय 26 रन पर आरसीबी के 3 विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कोहली और क्रुणाल पंड्या के बीच 118 रन की साझेदारी हुई. विराट ने 45 गेंदों पर अपनी फिफ्टी ठोकी जो आईपीएल 2025 सीजन की सबसे धीमी फिफ्टी थी. वहीं क्रुणाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोके.
कोहली ने अपनी पारी में 16 रन बाउंड्री से बनाई. बाकी सभी रन विराट ने दौड़ कर लिए. कोहली ने हाल ही में अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ा बयान दिया था. कोहली ने कहा कि आप मैदान पर आकर हमेशा अटैक नहीं कर सकते. कई बार आपको देखना होता है.
जडेजा ने कोहली को लेकर आगे कहा कि, कोहली अचानक से रसेल की तरह नहीं खेल सकते. अगर हम उनके 18 साल के करियर को देखें तो पता चलता है कि हर खिलाड़ी का अपना अलग स्टाइल होता है. विराट की ताकत कुछ और है. वो टीम को जीत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें गेम की समझ है. वो रसेल की तरह बल्लेबाजी तो कर सकते हैं लेकिन वो अपनी स्टाइल में टीम को मैच नहीं जिता पाएंगे.