बड़ी खबर: आईपीएल 2025 सिर्फ इतने दिनों के लिए सस्पेंड, नए शेड्यूल और वेन्यू का जल्द ऐलान, BCCI ने दी सारी जानकारी

बड़ी खबर: आईपीएल 2025 सिर्फ इतने दिनों के लिए सस्पेंड, नए शेड्यूल और वेन्यू का जल्द ऐलान, BCCI ने दी सारी जानकारी
PBKS' Prabhsimran Singh react during the IPL 2025 match against DC

Story Highlights:

IPL 2025 में पंजाब और दिल्ली के मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया था.

बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच आईपीएल को सस्पेंड किया.

आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है.

आईपीएल 2025 सस्पेंड किए जाने का भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक ऐलान कर दिया. बीसीसीआई ने 9 मई को बताया कि इस लीग को तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिए रोका गया है. नए शेड्यूल और वेन्यू का जल्द ही ऐलान किया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि वर्तमान हालात की विस्तार से समीक्षा और संबंधित अधिकारियों से बातचीत के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच टूर्नामेंट को सस्पेंड करने का फैसला किया. 

बोर्ड का कहना है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करने के बाद यह फैसला किया. इस दौरान ज्यादातर फ्रेंचाइज ने खिलाड़ियों की चिंताओं और उनकी भावनाओं के बारे में बताया. साथ ही ब्रॉडकास्टर, स्पोन्सर्स और फैंस के विचारों का भी ध्यान रखा गया. बीसीसीआई का भारत के सैन्य बलों में पूरी विश्वास है. ऐसे में बोर्ड ने माना कि सभी के सामूहिक हित में कदम उठाना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाकी बचे मुकाबले कब होंगे? इस महीने की विंडो आई सामने, BCCI कुर्बान कर सकता है यह टूर्नामेंट

बीसीसीआई ने कहा, 

इस अहम समय पर बीसीसीआई मजबूती से देश के साथ है. हम भारत सरकार, सैन्य बलों और हमारे देश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. बोर्ड हमारे सैन्य बलों के साहस, बहादुरी और स्वार्थ रहित सेवा को सलाम करता है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरता भरे काम करते हुए देश की सुरक्षा की और प्रेरणा दी.