सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार मिली दो हार तो चेतेश्वर पुजारा भड़क उठे, कहा - आपकी सफलता क्या है अगर 10 में...

सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार मिली दो हार तो चेतेश्वर पुजारा भड़क उठे, कहा - आपकी सफलता क्या है अगर 10 में...
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

Highlights:

सनराइजर्स हैदरबाद को लगातार मिली दो हार

चेतेश्वर पुजारा ने सनराइजर्स हैदरबाद पर साधा निशाना

आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदरबाद ने पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाकेदार आगाज किया. राजस्थान के सामने 286 रन बनाए और जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद से हैदराबाद का तूफानी बल्लेबाजी वाला स्टाइल फ्लॉप रहा और उनकी टीम 200 रन भी नहीं बना सकी. जिसके चलते हैदराबाद को लगातार दो हार मिली तो अब चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस की सेना को झाड़ लगाई. 

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा ?


सनराइजर्स हैदरबाद टीम की अप्रोच को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा, 

पहली बात तो मैं इस चीज से हैरान था कि उन्होंने दिल्ली के सामने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जब आप दोपहर का मैच खेल रहे होते हैं तो पिच थोड़ी धीमी होती है. इसलिए आप पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. उस समय बल्लेबाजी करना सही नहीं रहता है. मुझे लगा कि वह गेंदबाजी चुनेंगे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी को अपने ताकत समझा और काफी ज्यादा रन बनाने के मंसूबे पर खरे नहीं उतर सके. मेरे ख्याल से वह इतने स्मार्ट नहीं थे.

ये भी पढ़ें :- बड़ी खबर: रियान पराग को कप्‍तानी छोड़ने से पहले मिली बड़ी सजा, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मिली बुरी खबर

पुजारा ने आगे उनकी बैटिंग को लेकर कहा, 

आपकी सफलता क्या है? अगर आप 10 में से सिर्फ़ दो मैच जीत रहे हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है. आपको ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतने होंगे. आपको बार-बार कंसिस्टेंसी दिखाने की ज़रूरत है. पिछले सीज़न में हमने देखा कि उन्होंने पूरे लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अगर नॉकआउट में आपके लिए एक भी मैच ग़लत हो जाए तो सारे प्लान धरे रह जाते हैं. 

ये भी पढ़ें :- एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन की सुलझी मिस्‍ट्री, CSK के कोच का बड़ा खुलासा, बोले- उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे और वह...

200 रन भी नहीं बना पा रही है हैदराबाद 


पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदरबाद की बात करें तो पहले मैच में जीत के बाद से उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप चल रही है. टी20 में 300 रनों की सोच रखने वाली हैदराबाद पिछले दो मैचों से 200 रन भी नहीं बना सकी है. लखनऊ के सामने उनकी टीम 190 रन बना सकी थी. जबकि इसके बाद दिल्ली के सामने 163 रन पर ही ढेर हो गई थी. अब हैदराबाद को वापसी करनी है तो जल्द से जल्द बल्लेबाजों को आगे आना होगा.