DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पैट कमिंस की टीम में एक अहम बदलाव तो दिल्ली में आए राहुल, जानें प्लेइंग 11

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पैट कमिंस की टीम में एक अहम बदलाव तो दिल्ली में आए राहुल, जानें प्लेइंग 11
पैट कमिंस और अक्षर पटेल

Highlights:

हैदराबाद की पहले बैटिंग है

केएल राहुल की दिल्ली में एंट्री हो रही है

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विखाखापट्टनम में खेला जा रहा है जहां पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. विशाखापट्टनम के मैदान पर आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में 34 चौके और 29 छक्के लगे थे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर आक्रामक खेल दिखाना चाहेगी. 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बदलाव हुआ है और सिमरजीत की जगह टीम में जीशान अंसारी की एंट्री हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है. समीर रिजवी बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल आए हैं.

क्या बोले दोनों कप्तान

पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, हम पहले बैटिंग करेंगे. काफी गर्मी है. अच्छी विकेट लग रही है. ऐसे में हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं. पिछले साल भी यही ट्रेंड था. हम अपनी ताकत पर खेलेंगे. हमें ज्यादा चिंता नहीं है. कई मैच आपके हिसाब से नहीं जाएंगे. जीशान के बदले टीम में सिमरजीत की एंट्री हुई है. 

वहीं अक्षर पटेल ने कहा कि, हम भी पहले बैटिंग ही करते. पिछले मैच में बॉल ने काफी हरकत की. हम उन्हें कम स्कोर पर खत्म करना चाहेंगे. हमने यहां एक मैच खेला है. हम अपने प्लान पर काम करेंगे. हमें गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हिम्मत दिखानी होगी. हमारे पास कई प्लान हैं. समीर रिजवी आउट हैं और केएल राहुल अंदर हैं.

हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले आईपीएल में खेले गए हैं, जिसमें से डीसी ने 11 तो हैदराबाद ने 13 मुकाबले जीते हैं.

ये भी पढ़ें: 

IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार? अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा

हार्दिक पंड्या को BCCI ने दी बड़ी सजा, गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कप्तान से हुई गलती, क्या एक और मैच के लिए लगेगा बैन

बहाना नहीं बनाएंगे, हमारे टीम में कुछ खिलाड़ी...हार के बाद ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी