Delhi Capitals IPL Auction 2025 LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा, यहां देखिए DC Full Squad

Delhi Capitals IPL Auction 2025 LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा, यहां देखिए DC Full Squad
KL Rahul

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में आईपीएल फाइनल खेला था.

दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया.

Delhi Capitals IPL Auction 2025 Full Squad : दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 ऑक्शन में 73 करोड़ रुपये के साथ शामिल हुई है. सभी फ्रेंचाइज में पर्स की रकम के लिहाज से वह तीसरे नंबर पर है. दिल्ली ने चार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. इनमें चार भारतीय और एक विदेशी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को सबसे ज्यादा 16.50 करोड़ रुपये देकर अपने साथ रखा है. इसके अलावा कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल भी बरकरार रखा गया है. आईपीएल का ऑक्शन शाम को साढ़े तीन बजे शुरू होते ही आपको सबसे पहले टीम की अपडेट्स यहां पर मिल जाएगी.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिटेन किए खिलाड़ी

 


अक्षर पटेल- 16.50 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव- 13.25 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स- 10 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल- 4 करोड़ रुपये


IPL Auction 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

- मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़ रुपये 

- केएल राहुल- 14 करोड़ रुपये

 

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन

 


दिल्ली कैपिटल्स उन तीन टीमों से हैं जो 2008 से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. केवल एक बार 2020 में ऐसा हुआ जब यह टीम फाइनल में पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली. मुंबई ने उसे हरा दिया था. 2018 के बाद से दिल्ली का खेल सुधरा है और वह प्लेऑफ के करीब रहती है. आईपीएल 2024 में यह टीम छठे नंबर पर रही थी.