आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने लिया. उन्हें लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने दांव लगाया लेकिन आखिर में गुजरात ने ही बाजी मारी. इस फ्रेंचाइज ने शुरुआत से ही बटलर में रुचि दिखाई और आखिर तक डटे रहे. लेकिन इस दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर ने एक गलती कर दी जिससे गुजरात को 25 लाख रुपये ज्यादा देकर बटलर को लेना पड़ा. जानिए यह सब कैसे हुआ.
बटलर मार्की प्लेयर्स के पहले सेट का हिस्सा थे. वे दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए. राजस्थान ने सबसे पहले उन पर बोली लगाई. इसके बाद गुजरात भी शामिल हो गया. दोनों फ्रेंचाइज के बीच 9.50 करोड़ रुपये तक मुकाबला चला. 9.75 करोड़ रुपये के साथ पंजाब किंग्स ने बोली में हिस्सा लिया. गुजरात ने दांव जारी रखा. पंजाब 13.25 करोड़ रुपये के साथ हट गया. यहां से गुजरात को टक्कर देने के लिए लखनऊ आया. इसके बाद लखनऊ ने 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसके बाद अगली बोली 15.50 करोड़ रुपये की होनी चाहिए. लेकिन ऑक्शनर ने गुजरात की तरफ से 15.75 करोड़ रुपये बोले जबकि उन्हें 15.50 करोड़ रुपये बोलने चाहिए थे. आखिरी में बटलर 15.75 करोड़ रुपये में गुजरात में जुड़ गए.
जॉस बटलर का आईपीएल में कैसा है रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस बटलर की आईपीएल में तीसरी फ्रेंचाइज रहेगी. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं. वे 2018 से राजस्थान की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 107 मैच खेले हैं और 3582 रन बनाए हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सात शतक और 19 अर्धशतक हैं. वे आईपीएल में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी राजस्थान के लिए खेलते हुए ही मिली. मुंबई के लिए तो वे केवल दो सीजन ही खेल सके थे.