Hardik Pandya in Syed Mushtaq: टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेंड कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ डोमेस्टिक में हार्दिक पंड्या छा गए हैं. हार्दिक ने सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो बल्लेबाजी की जिसे देख सभी चौंक गए. पंड्या पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में पंड्या 8 साल बाद सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. पंड्या ने अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतक ठोका और जीत दिलाई. बड़ौदा के लिए खेल रहे पंड्या ने 35 गेंदों पर 74 रन ठोके. अंत में बड़ौदा ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया
गुजरात के खिलाफ बरपाया कहर
बता दें कि बड़ौदा की टीम ने ये मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला. ऐसे में टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 184 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में गुजरात के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन तभी बीच में हार्दिक पंड्या आ गए. पंड्या ने इसके बाद बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और मैदान का हर कोना कवर किया. दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या को रोकने के लिए अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने पूरा जोर लगाया लेकिन दोनों इसमें फेल रहे और पंड्या ने अपनी टीम को जीत दिला दी.
क्रुणाल पंड्या रहे फेल
गुजरात की बात करें तो गुजरात की तरफ से आर्या देसाई ने 52 गेंदों पर 78 रन ठोके. वहीं अक्षर पटेल ने 33 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए और हेमंग पटेल ने 26 रन ठोके. बड़ौदा की तरफ से हार्दिक पंड्या के अलावा शिवालिक शर्मा ने 43 गेंद पर 64 रन बनाए. इसी मैच में हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या भी खेल रहे थे जो बड़ौदा की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन ये बल्लेबाज फ्लॉप रहा. क्रुणाल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 17 रन देकर 1 विकेट लिया.
पंड्या बने हैं नंबर 1
बता दें कि हार्दिक पंड्या इसी हफ्ते टी20 रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है. बता दें कि पंड्या ने इस मैच में गेंदबाजी भी की लेकिन उन्हें 4 ओवरों में कुल 37 रन पड़े.
ये भी पढ़ें: