गौतम गंभीर-रवींद्र जडेजा से लेकर रिकी पॉन्टिंग तक, इन खिलाड़ियों ने IPL सीजन के बीच में छोड़ी टीम की कप्‍तानी

गौतम गंभीर-रवींद्र जडेजा से लेकर रिकी पॉन्टिंग तक, इन खिलाड़ियों ने IPL सीजन के बीच में छोड़ी टीम की कप्‍तानी
गौतम गंभीर, रिकी पॉन्टिंग और रवींद्र जडेजा

Highlights:

डेनियल विटोरी आईपीएल सीजन के दौरान कप्तानी छोड़ने वाले पहले खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा इस लिस्‍ट में शामिल हुए लेटेस्‍ट खिलाड़ी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज लीग है. ऐसे में इस हिस्‍सा लेने वाली हर टीम पर दुनिया की सबसे बड़ी टी20 फ्रेंचाइज लीग जीतने का दबाव हमेशा बना रहता है. कप्‍तान पर सबसे ज्‍यादा दबाव रहता है. कई कप्‍तान और फ्रेंचाइज इस दवाब को झेलकर आगे बढ़ जाती है तो कुछ सीजन के बीच में ही टीम की कप्‍तान छोड़ चुके हैं. पिछले कुछ सालों में कई कप्तानों ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण सीजन के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी है. 


आईपीएल के 18वें सीजन से पहले जानें किन खिलाड़ियों ने सीजन के दौरान कप्‍तानी छोड़ दी. 

डेनियल विटोरी


डेनियल विटोरी आईपीएल सीजन के बीच में ही कप्‍तानी छोड़ने वाले पहले कप्‍तान थे. उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2011 के फाइनल में पहुंचाया था. जहां वे चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए.अगले सीजन में विटोरी ने अपने खराब प्रदर्शन के कारण कप्‍तानी छोड़ दी. इस बाद RCB ने विराट कोहली को अपना नया कप्तान नियुक्त किया.कोहली की कप्तानी में RCB पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी.

कुमार संगकारा

साल 2012 में कुमार संगकारा ने डेक्कन चार्जर्स की अगुआई की थी. डेक्कन चार्जर्स के लगातार पांच मैच हारने और एक मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद संगकारा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर लिया था. कैमरन व्हाइट ने उस सीजन में उनकी जगह कप्तानी की थी. 


रिकी पॉन्टिंग


ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग की गिनती दुनिया के सबसे महान कप्तानों में होती है, मगर 2013 के सीजन में उन्हें बल्ले से संघर्ष करना पड़ा.छह मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद पॉन्टिंग को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.जिसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया और मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. 


एंजेलो मैथ्यूज 


पुणे वॉरियर्स इंडिया आईपीएल 2013 में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज की कप्‍तानी में उतरी थी, मगर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने भी सीजन के बीच में ही कप्‍तानी छोड़ दी थी.ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को नया कप्तान बनाया गया, लेकिन वह भी टीम की किस्मत को नहीं बदल पाए. पुणे वॉरियर्स इंडिया 16 मैचों में से चार जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे रही. 


शिखर धवन 

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन को आईपीएल 2014 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का कप्तान बनाया गया था.  SRH ने अपने पहले चार मैचों में से दो मैच गंवा दिए थे. साथ ही धवन भी  बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. जिस वजह से उन्‍होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्‍तानी छोड़ दी थी.वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी को जिसके बाद  नया कप्तान बनाया गया था. 

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स साल 2015 में शानदार प्रदर्शन कर रही थी. 10 मैचों में से छह में जीत दर्ज की, जिसमें दो मैच रद्द हो गए,जबकि एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन फिर भी वॉटसन अपने खेल पर फोकस करने के लिए कप्‍तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया. 


गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं.उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिलाए.2018 में वह अपनी घरेलू फ्रेंचाइज दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में लौट आए थे.  उन्हें दिल्‍ली का कप्तान बनाया गया था, लेकिन फ्रेंचाइज की किस्मत नहीं बदली.शुरुआती छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत के बाद गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी. उनके बाद श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया गया था. 

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को 2018 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान नियुक्त किया गया था.2020 सीजन में के केआर ने अपने शुरुआती सात मैचों में से चार जीते,  लेकिन कार्तिक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिस वजह से उन्‍होंने कप्‍तानी छोड़ दी और उनकी जगह ऑयन मॉर्गन को कप्‍तानी सौंपी गई. 


रवींद्र जडेजा 


आईपीएल 2022 के लिए एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्तानी सौंप दी थी, मगर 8 मैचों के बाद ही जडेजा ने अपने खेल पर फोकस करने के लिए  कप्‍तानी छोड़ दी और धोनी वापस चेन्‍नई के कप्‍तान बन गए. जडेजा की कप्‍तानी में चेन्‍नई 8 मैचों में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई थी.

ये भी पढ़ें-

श्रेसय अय्यर का शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपनी 'कमजोरी' पर बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साइलेंट हीरो ने कहा- मुझे किसी को मैसेज भेजने की ...

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की रोजे रखने के बाद मैच के दौरान हुई मौत, भयंकर गर्मी में की थी 40 ओवर फील्डिंग

टिम सीफर्ट ने की शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई, एक ओवर में उड़ाए चार छक्‍के, छह गेंदों में ठोके 26 रन, Video