क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेटर के निधन से सदमे में हैं. पाकिस्तान क्रिकेटर की हुई मौत से खेल की दुनिया में मातम छा गया है. पाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. भयंकर गर्मी में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उनका निधन हो गया, जिससे हर कोई शोक में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को मैच के दौरान शाम चार बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े.
क्योंकि तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
40 ओवर की फील्डिंग
घटना ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब और एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान की है. जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे थे. उन्हें 40 ओवर तक फील्डिंग की और फिर 16 रन बनाकर नाबाद भी रहे.
डेली मेल के अनुसार जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे,लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी पिया, क्योंकि इस्लामिक नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है.
ओल्ड कॉलेजियंस क्रिकेट क्लब ने जुनैद के निधन पर दुख जताते हुए कहा-
ये भी पढ़ें-
भारत ने जिस खेल में तीन ओलिंपिक मेडल जीते, उसे लॉस एंजिलिस 2028 में शामिल करने की मिली मंजूरी