Hardik Pandya : इशान किशन के मुंबई इंडियंस से अलग होने पर कप्तान हार्दिक पंड्या हुए इमोशनल, कहा - वो ड्रेसिंग रूम में हमेशा...

Hardik Pandya : इशान किशन के मुंबई इंडियंस से अलग होने पर कप्तान हार्दिक पंड्या हुए इमोशनल, कहा - वो ड्रेसिंग रूम में हमेशा...
हार्दिक पंड्या और इशान किशन

Highlights:

Hardik Pandya on Ishan Kishan : इशान किशन हुए मुंबई से अलग

Hardik Pandya on Ishan Kishan : हैदराबाद की टीम ने इशान किशन को हरीदा

Hardik Pandya on Ishan Kishan : हार्दिक पंड्या हुए इमोशनल

Hardik Pandya on Ishan Kishan : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने इशान किशन की जगह बाकी खिलाड़ियों के साथ तिलक वर्मा को रिटेन किया. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई की टीम नीलामी में इशान किशन को वापस अपने खेमे में शामिल कर लेगी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इशान किशन पर बड़ा दांव खेला और 11.25 करोड़ की रकम से अपनी टीम में शामिल कर लिया. जिसके चलते साल 2018 के बाद इशान किशन पहली बार किसी और आईपीएल टीम की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में इशान किशन के मुंबई इंडियंस से अलग होने पर उनके कप्तान हार्दिक पंड्या इमोशनल नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

हार्दिक पंड्या ने इशान किशन पर क्या कहा ?

हार्दिक पंड्या ने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के जारी किए गए वीडियो में कहा, 

इशान के होने से ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा फ्रेस और एनर्जी से भरा रहता है. जब हम उसे रिटेन नहीं कर पाए, तो हमें हमेशा पता था कि उसे नीलामी से वापस पाना बहुत मुश्किल होगा. क्योंकि वो जिस तरह का खिलाड़ी है. उसे हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहता है. 

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, 

वो हमेशा ड्रेसिंग रूम को ज़िंदा रखता है. सभी को हंसा कर रखता था और प्यार व गर्मजोशी उसने नैचरल रूप से है.वह इशान थे जो इस टीम में इतना प्यार लाते थे. यह एक ऐसी चीज है जिसे हम एक समूह के रूप में आने वाले सीजन में मिस करने वाले हैं. इशान किशन, आप हमेशा MI के पॉकेट डायनेमो रहेंगे. हम सभी आपको मिस करेंगे और हम सभी आपसे प्यार करते हैं.

इशान किशन का आईपीएल में प्रदर्शन 


इशान किशन की बात करें तो वह साल 2018 से मुंबई इंडियंस की कोर टीम का हिस्सा रहे. लेकिन पिछले कुछ सालों से वह मुंबई के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके. इशान ने आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई के लिए 14 मैचों में सिर्फ 320 रन बनाए. जिसके चलते मुंबई की टीम उनको रिटेन नहीं कर सकी. लेकिन अब इशान किशन आगामी आईपीएल में हैदराबाद की टीम से फिर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. इशान अभी तक आईपीएल इतिहास में 105 मैचों में 2644 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्‍मद शमी क्‍या बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलेंगे, भारतीय गेंदबाज को ऑस्‍ट्रेलिया भेजने के लिए BCCI को किसकी मंजूरी का इंतजार?

मोहम्‍मद सिराज को पहले दिलाया गुस्‍सा, फिर 16वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को भुगतना पड़ा अंजाम, जानें पूरा मामला, Video