IPL 2025 Auction: कौन है सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मलिंगा, श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, अब आईपीएल में करेगा कमाल

IPL 2025 Auction: कौन है सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ मलिंगा, श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, अब आईपीएल में करेगा कमाल
इशान मलिंगा

Highlights:

इशान मलिंगा श्रीलंका के उभऱते हुए तेज गेंदबाज हैं.

इशान मलिंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

इशान मलिंगा पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए.

आईपीएल 2025 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज इशान मलिंगा को लिया. उन्हें 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. इशान तेज गेंदबाज हैं और पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें लेने के लिए टीमों के बीच मुकाबला भी देखने को मिला. इशान मलिंगा अभी तक श्रीलंका की ओर से इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेले हैं लेकिन जूनियर लेवल पर खेलते हुए उन्होंने छाप छोड़ी है. अब जान लेते हैं कौन इशान मलिंगा जिन्हें लेने के लिए आईपीएल ऑक्शन 2025 में टक्कर देखने को मिली.

इशान 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर ऑक्शन में दाखिल हुए. उनके लिए सबसे पहले हैदराबाद ने बोली लगाई. इसके बाद राजस्थान भी कूद पड़ा. दोनों के बीच जोरदार टक्कर दिखी. इससे मलिंगा के लिए बोली एक करोड़ रुपये को पार कर गई. इसके बाद हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये का दांव लगाया. इस पर राजस्थान ने खींच लिया. इससे 23 साल के इशान मलिंगा हैदराबाद स्क्वॉड का हिस्सा बन गए. वे 2016 चैंपियन टीम के 19वें खिलाड़ी बने.

इशान ने श्रीलंका ए के लिए किया कमाल

 

इशान मलिंगा लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेलते हैं. वे पिछले कुछ समय से श्रीलंका ए टीम का हिस्सा भी हैं. हाल ही में हुए इमर्जिंग टीम्स टी20 एशिया कप में भी वे खेले थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैच में छह विकेट लिए थे. हांग कांग के खिलाफ 20 रन देकर दो विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था. अभी वे पाकिस्तान में श्रीलंका ए टीम के साथ दौरे पर हैं. यहां पर पहले 50 ओवर के मुकाबले में उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eshan Malinga (@malinga__97)

इशान मलिंगा का कैसा रहा है करियर

 

इशान मलिंगा 13 टी20 मुकाबले अभी तक खेल चुके हैं और इनमें 13 विकेट उन्होंने निकाले हैं. इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 7.35 की रही है. उनके नाम 12 लिस्ट ए मैच में 20 और 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 विकेट हैं. इशान चेन्नई में इस साल एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग कर चुके हैं. उन्होंने चामिंडु विक्रमसिंघे की देखरेख में यहां पर ट्रेनिंग की थी.