IPL 2025 Mega Auction: मैदान पर कहर बरपाने वाले इन 4 क्रिकेटरों की बेस कीमत इतनी कम कि सभी हैरान, एक तो रह चुका है टी20 वर्ल्ड कप का हीरो

IPL 2025 Mega Auction: मैदान पर कहर बरपाने वाले इन 4 क्रिकेटरों की बेस कीमत इतनी कम कि सभी हैरान, एक तो रह चुका है टी20 वर्ल्ड कप का हीरो
Shreyas Iyer (c) of Kolkata Knight Rider and Venkatesh Iyer of Kolkata Knight Riders celebrate their team's win over Sunrisers Hyderabad

Highlights:

IPL 2025 Mega Auction: मेगा नीलामी में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस कीमत ने सभी को चौंका दिया है

IPL 2025 Mega Auction: पृथ्वी शॉ, एंडरसन जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. कुल 1574 खिलाड़ियों ने खुद को इस नीलामी के लिए रजिस्टर किया है. अगले सीजन के लिए कुल 10 फ्रेंचाइजियां अपना दांव खेलेंगी जिसके बाद कागज पर हर टीम तैयार हो जाएगी. हालांकि इस दौरान कई ऐसे भी खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर करवाया है जिन्हें कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी बेस कीमत उम्मीद से ज्यादा कम है.

जेम्स एंडरसन- 1.25 करोड़

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अब तक एक भी आईपीएल सीजन नहीं खेला है. टेस्ट में एंडरसन जैसा कोई नहीं है. आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अब तक किसी सीजन में हिस्सा नहीं लिया है. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो आईपीएल 2025 में हिस्सा लेना चाहते हैं. लेकिन उनकी बेस कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है. एंडरसन का कद काफी बड़ा है. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें कौन सी फ्रेंचाइज लेती है.

सौरभ नेत्रवलकर- 30 लाख

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 में विराट कोहली के साथ खेलने वाले और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली को आउट करने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने भी खुद को रजिस्टर किया है. ऐसे में उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपए है. नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल कर दिया था. 

सरफराज खान- 75 लाख

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में कमाल की पारी खेली और 150 रन ठोके.  रेड बॉल क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले सरफराज ने अब तक आईपीएल में कुछ खास नहीं किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्हें 40 रन ठोके थे. अब तक सरफराज ने 37 पारी में 22.5 की औसत के साथ कुल 585 रन ठोके हैं. ऐसे में उनकी बेस कीमत 75 लाख है.

पृथ्वी शॉ- 75 लाख


पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में उनकी बेस कीमत 75 लाख रुपए है. करियर में धांसू शुरुआत करने वाले शॉ अब बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. आईपीएल 2024 में ये गेंदबाज सिर्फ 198 रन ही बना पाया था. उस दौरान शॉ की औसत 24.75 की थी. ऐसे में शॉ को कोई फ्रेंचाइज लेगी या नहीं फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के बचाव में उतरा पूर्व सेलेक्टर, कहा- वो लड़ने वाला क्रिकेटर रह चुका है, कोई भी कोच...

बड़ी खबर: IPL 2025 मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, इस देश के क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा, यहां जानें सबकुछ

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप