सचिन तेंदुलकर के किस मंत्र से धाकड़ गेंदबाज बने बुमराह, अब खुलासा करते हुए कहा - जब मुंबई इंडियंस में आया तो...

सचिन तेंदुलकर के किस मंत्र से धाकड़ गेंदबाज बने बुमराह, अब खुलासा करते हुए कहा - जब मुंबई इंडियंस में आया तो...

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा

सचिन तेंदुलकर की सलाह से बुमराह को मिली मदद

जसप्रीत बुमराह अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं. बुमराह भारत के लिए अब 200 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया के तीनो फॉर्मेट में वह प्रमुख गेंदबाज में से एक हैं. जसप्रीत बुमराह को अंडर-19 क्रिकेट में गेंदबाजी करते देखने के बाद साल 2013 आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद बुमराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे. अब आईपीएल 2025 सीजन के बीच बुमराह ने सचिन तेंदुलकर की उस सलाह का खुलासा किया, जिससे वह क्रिकेट में घातक गेंदबाज बनकर सामने आए. 

जब मैं टीम में आया तो सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे थे और वो उनका आखिरी जबकि मेरा पहला सीजन था. जब आप 19 साल के उम्र में इस तरह के माहौल में आते हैं, जहां चारों तरफ एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे. इसलिए मैं थोड़ा अभिभूत था. लेकिन जब मैंने अपना पहला गेम खेला तो गेम शुरू होने से पहले उन्होंने (सचिन तेंदुलकर) मुझसे कहा कि किसी व्यक्ति को मत देखो और उसके नाम को नहीं बल्कि सिर्फ एक बल्लेबाज समझकर गेंद फेंको. 

प्लेऑफ के करीब मुंबई इंडियंस 


वहीं आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती पांच मैचों में चार मैच मुंबई इंडियंस गंवा चुकी थी. बीच सीजन जसप्रीत बुमराह ने फिट होकर मुंबई की टीम को ज्वाइन किया और इसके बाद से मुंबई की टीम ने फॉर्म हासिल करते हुए लगातार छह मैच जीते और अब प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी है. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह अभी तक आईपीएल इतिहास में 140 मैचों में 176 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

'प्लेट के पकौड़े जैसी गेंदबाजी करते हैं रियान पराग', सुनील गावस्कर ने राजस्थान के कप्तान का उड़ाया मजाक, जानें क्या है मामला ?