Punjab Kings IPL Auction 2025 LIVE: पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में अय्यर, चहल, मैक्सवेल, यानसन जैसे सितारों के लिए खाली की तिजोरी, देखिए PBKS Full Squad

Punjab Kings IPL Auction 2025 LIVE: पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में अय्यर, चहल, मैक्सवेल, यानसन जैसे सितारों के लिए खाली की तिजोरी, देखिए PBKS Full Squad
पंजाब किंग्स

Highlights:

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले दो खिलाड़ी रिटेन किए हैं.

पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.

पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 में नौवें नंबर पर रही थी.

Punjab Kings IPL Auction 2025 Full Squad: पंजाब किंग्स (PBKS) के पास आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL Auction 2025) में सबसे ज्यादा पैसा है. यह फ्रेंचाइज 110.50 करोड़ रुपये के साथ उतरी है. ऑक्शन से पहले पंजाब ने केवल दो खिलाड़ी- शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रिटेन किए हैं और दोनों ही अनकैप्ड हैं. टीम अब मेगा ऑक्शन में पूरी तरह से नई स्क्वॉड बनाने के मकसद से उतरी है. रिकी पोंटिंग अब इस टीम के मुख्य कोच हैं और वे चार साल तक इस पद पर रहेंगे. उन पर टीम को खिताब जिताने का जिम्मा रहने वाल है. आईपीएल का ऑक्शन शाम को साढ़े तीन बजे शुरू होते ही आपको सबसे पहले टीम की अपडेट्स यहां पर मिल जाएगी.

पंजाब किंग्स के लिए रिटेन किए खिलाड़ी

 

प्रभसिमरन सिंह- 4 करोड़ रुपये
शशांक सिंह- 5.50 करोड़ रुपये

IPL Auction 2025 में पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

- अर्शदीप सिंह- 18 करोड़ रुपये (राइट टू मैच)

- श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रुपये

- युजवेंद्र चहल- 18 करोड़ रुपये

- मार्कस स्टोइनिस- 11 करोड़ रुपये

- ग्लेन मैक्सवेल- 4.20 करोड़ रुपये

- नेहाल वढ़ेरा  4.20 करोड़ रुपये

- हरप्रीत बराड़ 1.50 करोड़ रुपये

-  विष्णु विनोद 95 लाख रुपये

- विजयकुमार वेशाक 1.80 करोड़ रुपये

- यश ठाकुर 1.60 करोड़ रुपये

- मार्को यानसन 7 करोड़ रुपये

- जॉश इंग्लिस 2.60 करोड़ रुपये

लॉकी फर्ग्युसन 2 करोड़ रुपये

- अजमतुल्लाह ओमरजई 2.40 करोड़ रुपये

- हरनूर पन्नू 30 लाख रुपये

- कुलदीप सेन 80 लाख रुपये

- प्रियांश आर्य 3.80 करोड़ रुपये

- एरॉन हार्डी 1.25 करोड़ रुपये

- मुशीर खान 30 लाख रुपये

- सूर्यांश शेडगे 30 लाख रुपये

- जेवियर बार्टलेट 80 लाख रुपये

- पयला अविनाश 30 लाख रुपये

प्रवीण दुबे 30 लाख रुपये

Punjab Kings Squad
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 स्क्वॉड

पंजाब किंग्स का IPL में कैसा है रिकॉर्ड

 

पंजाब किंग्स 2008 से आईपीएल का हिस्सा है. लेकिन यह फ्रेंचाइज खिताब जीतने में नाकाम रही है. इस टीम ने केवल एक बार 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से यह टीम फाइनल तो दूर प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी है. पिछले सीजन में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह सबसे फिसड्डी टीमों में शामिल रही. पंजाब किंग्स ने सफलता की तलाश में लगातार कप्तान और कोच बदले हैं लेकिन हर बार नाकामी ही मिली है.