आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ़ में पहले ही जगह बनाने वाली आरसीबी के लिए रजत पाटीदार जब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कप्तानी करने नहीं आए तो सभी फैंस के होश उड़ गए. आरसीबी के लिए पहली बार कप्तानी करने मैदान में जितेश शर्मा आए और उन्होंने अंदर की बात बताते हुए इसके पीछे का बड़ा कारण बताया कि क्यों रजत पाटीदार इस मैच से बाहर हैं.
जितेश शर्मा ने क्या कहा ?
दरअसल, आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं तो अब वह कुछ विकल्प आजमाकर देखना चाहती है. इस कड़ी में आरसीबी ने जितेश शर्मा को कप्तान चुना तो उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद कहा,
मैं पहली बार आरसीबी की कप्तानी करने जा रहा हूं और इससे पहले पिछले सीजन पंजाब के लिए भी हैदराबाद के सामने कप्तानी की थी. हम अब लीग स्टेज के टॉप में फिनिश करके प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहते हैं. हमारा मैनेजेमेंट अब खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहता है. जिसके चलते रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर इस मैच में खेलेंगे. वहीं देवदत्त पडिक्कल की जगह मयंक यादव को मौका दिया गया है.
टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो इस सीजन शानदार अंदाज से खेल रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अभी तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार से 17 अंक लेकर दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि आरसीबी की टीम अब बाकी दो मैचों में भी जीत दर्ज करके टॉप-2 में बनी रहना चाहेगी. आरसीबी का अगला मुकाबला हैदराबाद से घर से बाहर और उसके बाद लखनऊ से भी घर से बाहर ही खेलना है. इन दोनों मुकाबलों को अब आरसीबी अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-