आईपीएल 2025 सीजन के बाद टेस्ट टीम इंडिया को इंग्लैंड के सबसे कठिन दौरे पर जाना है. जिससे पहले टेस्ट टीम को दो बड़े झटके लगे. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया है. इस बीच भारत के लिए नंबर तीन पर खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक की ऑल टाइम टेस्ट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी. जिसमें उन्होंने एमएस धोनी और ऋषभ पंत को बाहर रखा है.
गावस्कर और सहवाग को बनाया ओपनर
स्पोर्ट्स तक से विशेष बातचीत में चेतेश्वर पुजारा ने ऑल टाइम टेस्ट टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौरपर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को चुनते हुए कहा,
ओपनर्स का कॉम्बिनेशन काफी अजीब है लेकिन दोनों ही बहुत मजबूत बल्लेबाज हैं. शांत और सयंमित सुनील गावस्कर और वीरेन्द्र सहवाग काफी अधिक आक्रामक हैं. इसलिए ये अलग हो सकता है और नंबर तीन पर राहुल द्रविड़ को मैं रखना चाहूंगा.
चेतेश्वर पुजारा खुद राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर काफी अधिक खेले. उनसे जब सवाल किया गया कि उन्होंने खुद को क्यों नहीं रखा तो पुजारा ने कहा कि वो एक बेहतर खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है.
कोहली और तेंदुलकर को किया शामिल
चेतेश्वर पुजारा ने इसके बाद नंबर चार पर भारत के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को रखा और उसके बाद नंबर पांच पर सचिन तेंदुलकर का चुनाव किया. जबकि नंबर छह पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा और कहा कि उनकी ज्यादा तारीफ नहीं होती लेकिन उन्होंने बहुत अधिक योगदान दिया है.
पुजारा ने किसे-किसे गेंदबाजी में चुना
पुजारा ने टीम इंडिया के लिए एक मजबूत गेंदबाजी अटैक चुना. जिसमें उन्होंने दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. स्पिनर के तौरपर पुजारा ने अनिल कुंबले के साथ अश्विन को शामिल किया और तेज गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, कपिल देव और जहीर खान को चुना.
ये भी पढ़ें :-