RCB को तगड़ा झटका, IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज, जानें क्या है मामला ?

RCB को तगड़ा झटका, IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज, जानें क्या है मामला ?
फिल साल्ट और विराट कोहली

Story Highlights:

फिल साल्ट छोड़ सकते हैं आईपीएल

आरसीबी की बढ़ी टेंशन

आईपीएल 2025 सीजन के बीच में आरसीबी की टीम को जोश हेजलवुड के आने की रिपोर्ट से जहां राहत मिली. वहीं अब उनकी टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट 29 मई से शुरू होने वाले प्लेऑफ मुकाबले से पहले अपने घर वापस जा सकते हैं. जिसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है.साल्ट पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे थे लेकिन जब फिट हुए तो उनको अब घर जाना पड़ सकता है. 

फिल साल्ट को क्या हुआ ?

ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार आरसीबी के धाकड़ ओपनर फिल साल्ट आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ के मुकाबले मिस कर सकते हैं. क्योंकि उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एबी मैकलावेन को जल्द ही बच्चा होने वाला है. इसके चलते वह जल्द ही इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. यही कारण है कि आरसीबी टीम को उनके जाने से तगड़ा झटका लग सकता है. 

फिल साल्ट की जगह कौन खेल रहा था ?

फिल साल्ट की बात करें तो इस सीजन वह शानदार फॉर्म में बैटिंग कर रहे थे लेकिन आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने हैदराबाद के सामने होने वाले मुकाबले से ठीक पहले उनके फिट होने की अपडेट दे दी है. साल्ट अभी तक आरसीबी के लिए नौ मैचों में 239 रन बना चुके हैं. उनके टीम में नहीं होने से अभी तक आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका जेकब बेथल निभा रहे थे. आरसीबी की टीम अगर टॉप-2 फिनिश करती है तो 29 मई को क्वालीफायर-1 का मुकाबला खेलती हुई नजर आ सकती है. हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी की टीम अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला लखनऊ के सामने 27 मई को खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्वर पुजारा ने चुनी ऑल टाइम टीम इंडिया की टेस्ट Playing XI, धोनी को रखा बाहर, जानें किसे चुना विकेकीपर?

भारत के लिए टेस्ट सीरीज में खतरा साबित हो सकती है इंग्लैंड की ये तिकड़ी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड