Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने पैसों के लिए छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ? टीम के कोच ने बताई अब अंदर की बात

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने पैसों के लिए छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ? टीम के कोच ने बताई अब अंदर की बात
ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

Highlights:

Rishabh Pant : 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने पैसों के लिए छोड़ी दिल्ली

Rishabh Pant : दिल्ली के हेड कोच का बड़ा खुलासा

Rishabh Pant : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर जमकर पैसों की बरसात हुई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम देकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए कोचिंग का जिम्मा संभालने वाले हेमंग बदानी ने अब बताया कि आखिर क्यों पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ा. 

ऋषभ पंत ने पैसों के लिए छोड़ी दिल्ली ?

भारत के लिए और आईपीएल खेल चुके पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बनने वाले हेमंग बदानी ने कहा, 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनको रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह नीलामी में जाकर अपना मार्केट प्राइस चेक करना चाहते थे. उन्हें लग रहा था कि रिटेन किए जाने खिलाड़ियों में सबसे अधिक 18 करोड़ रुपये ही उनको मिल सकते हैं. उनको लगा कि उनकी कीमत इससे ज्यादा है. नीलामी में उनको 27 करोड़ रुपये मिले.वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और निश्चित तौरपर हम उनको मिस करेंगे. 

साल 2016 से दिल्ली का हिस्सा थे पंत 


ऋषभ पंत की बात करें तो अब वह आईपीएल के आगामी 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली के मैनेजमेंट ने उनको रिटेन करने के लिए 20 करोड़ के आस-पास आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था. लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ की भरी बोली लगाकर पंत को अपने खेमे में शामिल कर लिया. पंत साल 2016 से दिल्ली की टीम से आईपीएल खेल रहे थे और 2021 में वह कप्तान भी बने थे. लेकिन अपनी टीम को अभी तक आईपीएल नहीं जिता सके थे. 

ये भी पढ़ें: 

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास, कहा- ट्रेविस हेड की कमजोरी सबको पता थी, टीम मीटिंग में...

शिखर धवन की टीम का यह कैसा खेल, नेपाल में 0 पर गंवाए आखिरी 5 विकेट फिर भी जीत लिया मैच, देखिए Video