आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायन्ट्स की कप्तानी कर रहे हैं. लखनऊ की टीम जहां पांच मैचों में तीन मैच जीत चुकी है. वहीं लखनऊ को दो मैचों में हार मिली है. लेकिन लखनऊ की टीम में शामिल उनके कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर ऋषभ पंत के दिल का दर्द बाहर आ गया.
ऋषभ पंत ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन के पांच मैचों में ऋषभ पंत अभी तक सिर्फ 19 रन ही बना सके हैं. जिसमें सबसे अधिक 15 रन की ही पारी वो खेल सके हैं. जबकि एक बार बिना खाता खोले भी आउट हो चुके हैं. ऋषभ पंत ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,
जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो मैं खुद के लिए ही अभ्यास करता हूं. अभी इतनी प्रैक्टिस कर चुका हूं कि मेरे हाथ में छाला पड़ चुका है. इसलिए अभ्यास करना कोई चिंता की बात नहीं है. जब मैं अपनी खुद की सारी चीजें समाप्त कर लेता हूं उसके बाद टीम के डिस्कशन में जाता हूं.
27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. लेकिन उन्होंने खुद को नीलामी में धकेला और लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की भारी भरकम रकम से उनको अपनी टीम में शामिल करके कप्तान बनाया. जिससे पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं लेकिन उनका बल्ला इस सीजन अभी तक कुछ ख़ास नहीं चला है. पंत को अगर अपनी टीम लखनऊ को आईपीएल जिताना है तो उनको बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें :-