RR VS RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर ली. राजस्थान के जरिए दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा आरसीबी की टीम ने 17.3 ओवरों में ही कर लिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा कुल 173 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी ने 1 विकेट गंवा 17.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. आरसीबी की तरफ से ओपनर्स विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:
हमने उनके कैच छोड़े और उन्होंने हमारे: सैमसन
राजस्थान की हार के बाद संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया और टीम की फील्डिंग पर काफी ज्यादा नाराज दिखे. मैच के बाद सैमसन ने कहा कि, धीमी विकेट पर टॉस हारने के बाद, 170 के आसपास का स्कोर वाकई अच्छा था. पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हम जानते थे कि सॉल्ट और कोहली हम पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने पावरप्ले में गेम जीत लिया. उन्होंने हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े. यह ठीक है, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की.
सैमसन ने आगे कहा कि, आरसीबी को श्रेय देना होगा, उनका इरादा बेहतर था. कहना होगा कि टॉस ने मदद की. मैं इस खेल को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता. लोग ईमानदारी से कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलतियां की हैं. हम अच्छी मानसिकता में हैं. हमें इस खेल को पीछे छोड़ना होगा, तरोताजा होकर वापस आना होगा और अगले गेम के बारे में आश्वस्त होना होगा. इन चीजों को एक तरफ रखना होगा और आत्मविश्वास के साथ वापस आना होगा.