वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका तो हैरी ब्रूक हुए खतरनाक, न्यूजीलैंड को कूटकर मचाई सनसनी, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला मौका तो हैरी ब्रूक हुए खतरनाक, न्यूजीलैंड को कूटकर मचाई सनसनी, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

Highlights:

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाए.इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में ही 4 विकेट लेकर कमाल किया.न्यूजीलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके

ENG vs NZ 2nd T20I: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 95 रन से हरा दिया और चार मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)और हैरी ब्रूक (Harry Brook) के अर्धशतकों के बूते चार विकेट पर 198 रन का स्कोर बनाया. बेयरस्टो ने 60 गेंद में नाबाद 86 तो ब्रूक ने 36 गेंद पर 67 रन की तूफानी पारी खेली. इसके बाद डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) के चार विकेटों के बूते कीवी टीम को 13.5 ओवर में 103 रन पर समेट दिया. एटकिंसन ने 20 रन देकर चार शिकार किए. उनके अलावा लेग स्पिनर आदिल रशीद को दो कामयाबी मिली. इंग्लैंड ने पहला टी20 सात विकेट से अपने नाम किया था. अब तीसरा मुकाबला 3 सितंबर को होगा.

 

इंग्लैंड की बैटिंग में बेयरस्टो के साथ ही ब्रूक छाए रहे. इन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर अर्धशतक लगाया और पांच छक्के व इतने ही चौके जड़े. उन्होंने बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लिश टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची. ब्रूक ने पहले टी20 में भी जबरदस्त खेल दिखाया था और 27 गेंद में तीन छक्कों व दो चौकों से नाबाद 43 रन की पारी खेली थी. इस युवा बल्लेबाज को इंग्लैंड की संभावित वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है. इसके बाद से उनका खेल काफी बदल गया है. इस सीरीज से पहले दी हंड्रेड में उन्होंने शतक ठोका था जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा रहा था.

 

 

बेयरस्टो-ब्रूक ने दी इंग्लैंड को उड़ान


मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. विल जैक्स (19) और डेविड मलान (0) 43 रन के कुल स्कोर पर निपट गए. जैक्स 11 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 19 रन बनाने के बाद टिम साउदी का शिकार हुए तो मलान का विकेट मिचेल सैंटनर को मिला. इसके बाद बेयरस्टो और ब्रूक आए और इन दोनों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. बेयरस्टो ने 40 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार किया तो ब्रूक ने इसके लिए केवल 31 गेंद ली. दोनों टीम को 6.4 ओवर में 43 रन से 17.2 ओवर में 174 तक ले गए.

 

ईश सोढ़ी की लेग स्पिन ने ब्रूक को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरी कामयाबी दिलाई. मोईन अली छह रन बना सके और वे भी सोढ़ी के शिकार हुए. बेयरस्टो और बटलर ने नाबाद रहते हुए पारी समाप्त की. इंग्लिश कप्तान ने एक छक्के ने 13 रन बनाए तो बेयरस्टो की पारी में आठ चौके व चार छक्के शामिल रहे.

 

केवल तीन कीवी बल्लेबाज जा सके दहाई के पार


इसके जवाब में न्यूजीलैंड की बैटिंग ने फिर से घुटने टेक दिए. फिन एलन (3) और डेवॉन कॉनवे (2) सस्ते में निपट गए. ग्लेन फिलिप्स (22), टिम साइफर्ट (39) और मार्क चेपमैन (15) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. इन तीनों की बदौलत ही न्यूजीलैंड 100 रन के पार जा सका. 

 

ये भी पढ़ें

अगर पाकिस्तान का कोच बना...जब रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार की कर दी थी बोलती बंद, जवाब हुआ था खूब वायरल, VIDEO
IND vs PAK: 4 साल बाद वनडे में टकराएंगे भारत- पाक, 6 साल से एक भी मैच नहीं हारी रोहित एंड कंपनी, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े
SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, कंगारुओं ने 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर जमाया कब्जा