IND vs NZ: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होश में आने की दी सलाह, बोले- उनके पास ऐसे...

IND vs NZ: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होश में आने की दी सलाह, बोले- उनके पास ऐसे...
gautam gambhir airport look

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज होनी है.

भारत-न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने खिलाड़ियों को चेताया है. उनका कहना है कि कीवी खिलाड़ी के पास टीम इंडिया को चोट पहुंचाने की काबिलियत है. गंभीर ने हालांकि साफ किया कि उनकी टीम नतीजे हासिल करने के लिए मजबूत क्रिकेट खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. 

गंभीर ने टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के पास कमाल के खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश सीरीज की तुलना में यह अलग तरह की चुनौती रहेगी. उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती है. हमें पता है कि उनकी काफी अच्छी टीम है और वे उनके पास कुछ बहुत कमाल के खिलाड़ी हैं. उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं. वे लड़ते रहते हैं. इसलिए तीन टेस्ट मैच काफी बड़ी चुनौती रहेगी. इसलिए हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हम किसी से नहीं डरते. हम सेल्फलेस होना चाहते हैं. हम विनम्र रहना चाहते हैं. हम खेल के मैदान पर जितना तगड़ा हो सके उतना खेलने की कोशिश करना चाहते हैं. फिर चाहे न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया. हम अपने देश के लिए हरेक मैच जीतना चाहते हैं.'

गंभीर बोले- हमारा ध्यान सिर्फ न्यूजीलैंड सीरीज पर

 

भारत को अगले कुछ महीनों में अहम सीरीज खेलनी हैं. न्यूजीलैंड के बाद उसकी ऑस्ट्रेलिया से सीरीज है जो नवंबर में शुरू होगी. लेकिन गंभीर अभी इतना आगे की नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा, 'पहली बात तो यह कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में है. दूसरी बात यह कि ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होंगे. अभी हम अभी आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमारा ध्यान अभी केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर टिका है. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट का नहीं सोचते. अभी सबसे जरूरी है कि 16 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे कितना तैयार रहते हैं. यह सबसे जरूरी है.'