IND vs NZ: विराट कोहली हैं सबसे धीमे! न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका साल का पहला अर्धशतक, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में लग गए 197 पारी

IND vs NZ: विराट कोहली हैं सबसे धीमे! न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका साल का पहला अर्धशतक, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में लग गए 197 पारी
India's Virat Kohli reacts after a delivery during the third day of the first Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

विराट कोहली ने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं

कोहली ऐसा करने वाले सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज हैं

विराट कोहली ने टेस्ट में साल का पहला अर्धशतक ठोक दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन कोहली ने ये अर्धशतक ठोका. टीम इंडिया को इस अर्धशतक की काफी ज्यादा जरूरत थी. दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि कोहली 70 रन बनाकर तीसरे दिन के सेशन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने इससे पहले एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. 

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर की सूची में विराट कोहली का नाम जुड़ चुका है. लेकिन विराट कोहली 9000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे धीमे बल्लेबाज हैं. विराट ने 70 रन की पारी के साथ आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 

विराट कोहली यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए. कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल की गेंद पर संघर्ष करते देखा गया. विराट को क्रीज पर सेट होने में 14 गेंद लगे लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने कई अच्छे शॉट्स खेले. कोहली को इस दौरान सरफराज खान का पूरा साथ मिला. सरफराज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. वहीं विराट ने अपनी क्लास दिखाई. कोहली ने पुल और कवर ड्राइव भी खेली.  वहीं विराट अपनी आईपीएल के होमग्राउंड पर खेल रहे थे जहां फैंस उनका पूरा समर्थन कर रहे थे, 

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

राहुल द्रविड़ - 2006 में 176 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 2004 में 179 पारियां
सुनील गावस्कर - 1985 में 192 पारियां
विराट कोहली - 2024 में 196 पारियां*

बता दें कि विराट कोहली पहले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. कोहली ने 8 साल बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. ऐसे में विराट स्विंग को नहीं झेल पाए और विलियम ओ रोर्के ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इससे पहले नंबर 3 पर विराट ने कुल 6 मैच खेले हैं और 16.16 की औसत के साथ 97 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:

भारत- पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर होंगे आमने- सामने, 19 अक्टूबर को खेला जाएगा महामुकाबला, फोन और टीवी पर इस तरह देख पाएंगे लाइव

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 402 रन के जवाब में भारत का दूसरी पारी में हल्ला बोल, कोहली-सरफराज और रोहित ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया अभी 125 रन से पीछे