भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 11 अक्टूबर को भारत की टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेले खिलाड़ियों को ही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया है. लेकिन बाएं हाथ के पेसर यश दयाल बाहर हो गए जबकि मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल ने स्क्वॉड के साथ ही ट्रेवलिंग रिजर्व भी घोषित किए हैं. इसके तहत चार खिलाड़ी चुने गए हैं. इनमें से तीन तेज गेंदबाज हैं जबकि एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए ये रिजर्व चुने गए हैं.
मयंक-नीतीश ने बांग्लादेश सीरीज से किया इंटरनेशनल डेब्यू
मयंक और नीतीश ने अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. दोनों ने इस दौरान कमाल का खेल दिखाया. मयंक भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के दावेदार हैं. उनके पास कमाल की रफ्तार है और वे 150 से ऊपर बॉलिंग कर सकते हैं. नीतीश सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वे विदेशी दौरों के लिहाज से भारत के लिए अहम रोल निभा सकते हैं. टीम इंडिया ने पहले हार्दिक पंड्या को इस भूमिका के लिए आजमाया. लेकिन वे चोटिल रहते हैं. ऐसे में नीतीश को तैयार किया जा सकता है. दिल्ली से आने वाले हर्षित पेस बॉलर हैं. वे निचले क्रम में उपयोगी बैटिंग भी कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.