IND vs NZ: 12 साल और 18 सीरीज बाद भारत का टूटा घमंड, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की 24 साल बाद हुई ऐसी दुर्गति

IND vs NZ: 12 साल और 18 सीरीज बाद भारत का टूटा घमंड, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की 24 साल बाद हुई ऐसी दुर्गति

Highlights:

न्यूजीलैंड ने 69 साल में पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत को न्यूजीलैंड से पहले आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों घर पर हार मिली थी.

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे मेहमानों ने तीन दिन के अंदर 113 रन से मात दी. भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य मिला था. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स का सामना नहीं कर सका. टीम इंडिया 245 रन पर ढेर हुई. भारत को घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है. इससे पहले आखिरी बार उसे 2012 में इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी. यह किसी भी टीम का लगातार घर में अजेय रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. दोनों देशों के बीच 1955 से टेस्ट खेले जा रहे हैं और कीवी टीम को 2024 से पहले हर बार भारत से खाली हाथ जाना पड़ा था. लेकिन इस बार कहानी बदल गई. टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रन पर समेटा और मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया. पुणे टेस्ट में भारतीय टीम 156 रन पर पहली पारी में निपट गई और इसके बाद वापसी का कोई मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड ने 13वें दौरे पर भारत में टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत ने हार से पहले 12 साल में किस-किसको हराया

 

भारत ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद तीन-तीन बार ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व बांग्लादेश, दो-दो बार वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका व न्यूजीलैंड और एक बार अफगानिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती थी. इन 18 सीरीज में टीम इंडिया ने कुल मिलाकर केवल चार टेस्ट ही गंवाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 की सीरीज में उसने लगातार दो टेस्ट गंवा दिए.

24 साल में पहली बार घर पर पहले दो टेस्ट हारा भारत

 

साल 2000 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने घर पर टेस्ट सीरीज में पहले दोनों टेस्ट गंवाए हैं. आखिरी बार ऐसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा हुआ था. तब दो टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से परास्त हुआ था. इसके बाद 2004 में 2-1 से उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. तब मेहमान टीम ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था.