NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज

NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज
बाबर आजम और केन विलियमसन

Story Highlights:

न्यूजीलैंड की टी20 टीम में केन विलियमसन की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जानी है 5 मैचों की टी20 सीरीज

पाकिस्तान की टीम इन दिनों जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेल रही है. वहीं इसके बाद उसे न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलनी है. इसके लिए न्यूजीलैंड ने टी20 टीम का ऐलान कर डाला. जिसमें करीब 14 महीने बाद न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन की वापसी हुई. जबकि उनके साथ मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन ने भी वापसी कर डाली है.


केन विलियमसन की काफी समय बाद वापसी 


न्यूजीलैंड ने युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आराम दिया है. जबकि पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप में हैमस्ट्रिंग की इंजरी से चोटिल होने वाले हेनरी की भी वापसी हुई है. केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर साल 2022 में खेला था. इसके करीब 14 महीने बाद अब वह टी20 क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. हालांकि विलियमसन सीरीज का तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह अनकैप्ड जोश क्लार्कसन को टीम से जोड़ा गया है. जबकि मिचेल सैंटनर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. लॉकी फर्ग्युसन तीसरे टी20 मैच से वापसी करेंगे और पहले दो मैचों में उनकी जगह बेन सियर्स को चुना गया है. जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में काफी प्रभावित किया था.

जानें कबसे होगा सीरीज का आगाज 


पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए काइल जैमीसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर रहेंगे. जबकि ट्रेंट बोल्ट (यूएई) और जिमी नीशम (साउथ अफ्रीका) विदेशी टी20 लीग्स के चलते नहीं खेल सकेंगे. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि अंतिम मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 
IND vs SA: विराट कोहली केपटाउन के मैदान पर ऐसी शर्मिंदगी झेलने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं

IND vs SA: केपटाउन का मैदान टीम इंडिया की कब्रगाह, 6 मैचों में साउथ अफ्रीका ने किया है ऐसा हाल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल