Babar Azam Angry Video : पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रोमांच जारी है. जिसमें 23 फरवरी को बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी का मैच मुल्तान सुल्तांस से था. इस दौरान पेशावर के कप्तान बाबर आजम बाउंड्री लाइन के किनारे बैठे हुए थे. तभी स्टैंड में बैठे फैन ने बाबर आजम को कुछ कहा तो इस पर बाबर आजम भड़क उठे, जिसके बाद बाबर ने उस फैन की तरफ बोतल से उसे मारने का इशारा कर डाला. बाबर आजम की यही हरकत अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
बाबर को फैन ने क्या कहा ?
दरअसल, मुल्तान सुल्तांस के साथ जब मैच खेला जा रहा था. तभी बाबर आजम अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ बाउंड्री लाइन के बाद मैदान में बैठे हुए थे. इतने में पीछे स्टैंड्स में बैठे फैंस ने बाबर आजम को देखकर ज़िम्बाबर, ज़िम्बाबर... कह कर नारे लगाना शुरू कर दिए. फैंस की आवाज जैसे ही बाबर के कान में गई वह गुस्से से तमतमा उठे और उन्होंने अपने हाथ से बोतल उठाकर उन्हें मारने का इशारा कर डाला. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. बाबर आजम का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ बहुत अधिक गरजा जबकि कई बड़ी टीमों के सामने उनका बल्ला खामोश रहा तो फैंस उन्हें ज़िम्बाबर, ज़िम्बाबर...कहकर अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल किया करते हैं.
बाबर की टीम 5 रन से जीती मैच
वहीं मैच की बात करें तो बाबर आजम ने अपनी टीम पेशावर के लिए 31 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा हसीबुल्लाह खान ने 18 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 37 रन बनाए. जिससे पेशावर ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 179 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 20 ओवरों में 174 रन ही बना सकी और उसे पांच रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा. बाबर की टीम से आरिफ याकूब ने चार ओवर के स्पेल में 43 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए जबकि दो-दो विकेट ल्युक वुड और नवीन उल हक़ ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-