आत्मविश्वास की कमी या खराब फॉर्म, 1 रन पर पवेलियन लौटे बाबर आजम, कमिंस की गेंद ने किया भौचक्का, VIDEO

आत्मविश्वास की कमी या खराब फॉर्म, 1 रन पर पवेलियन लौटे बाबर आजम, कमिंस की गेंद ने किया भौचक्का, VIDEO
बाबर आजम

Story Highlights:

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी फेल हो गए बाबर आजम

पैट कमिंस ने किया क्लीन बोल्ड

बाबर आजम सिर्फ 1 रन बनाकर हो गए आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की जब बल्लेबाजी आई तो हर फैन को बाबर आजम (Babar Azam) का इंतजार था. लेकिन बाबर आजम कब आए और कब गए फैंस को हवा तक नहीं लगी. बाबर आजम पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान को जब बाबर आजम की सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी ये बल्लेबाज टीम का साथ छोड़ चला गया. बाबर की खराब फॉर्म का सिलसिला वर्ल्ड कप से शुरू हुआ है और अब तक ये बल्लेबाज अपनी रंग में वापस नहीं लौटा है.

बाबर आजम की खराब फॉर्म का नतीजा ये है कि साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक पूर्व कप्तान के बल्ले से सिर्फ 162 रन ही निकले हैं. बाबर की औसत इस दौरान सिर्फ 23 की रही है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन एमसीजी पर हो रहा है. पाकिस्तान की टीम की पूरी कोशिश है कि वो ऑस्ट्रेलिया में लगातार 15 हार का रिकॉर्ड तोड़े और जीत हासिल करे.

 

दूसरे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 318 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 170 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा बैठी. 131 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. बाबर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बाबर को ऐसी गेंद डाली जिसपर ये बल्लेबाज पूरी तरह भौचक्का रह गया. बाबर सिर्फ 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. बता दें कि पाकिस्तान की टीम अगर ये टेस्ट गंवाती है टीम सीरीज भी हार जाएगी. 


ये भी पढ़ें: 

'बॉल देखते रहना हाथ में उसके, किधर पकड़ा है', बर्गर की गेंद पढ़ने के लिए विराट कोहली ने ली श्रेयस अय्यर की मदद, VIDEO

'क्या कर रहा है यार', साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर भड़की ये IPL फ्रेंचाइजी, भारतीय खिलाड़ी को आउट करने पर आया ट्वीट

SA vs IND: 'वो अनफिट हैं और ज्यादा वजन वाले खिलाड़ी हैं', चोटिल टेम्बा बावुमा पर अफ्रीकी बल्लेबाज ने बोला हमला