AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट
मिचेल मार्श (दाएंं) और मीर हमजा ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन छाप छोड़ी.

Highlights:

मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.

मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर पलटवार किया.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में चल रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम ने 187 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए और उसकी कुल बढ़त 241 रन की हो गई. शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने तीन-तीन शिकार किए जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. इन दोनों ने मिलकर एक समय तो 16 रन पर चार विकेट गिरा दिए थे लेकिन मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (50) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की. पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन तक चली थी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 318 रन थे. इस तरह मेजबान टीम पहली पारी के आधार पर 54 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही.

 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की हालत काफी खराब रही. शाहीन ने अपने पहले दो ओवर के अंदर उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (5) के विकेट चटकाए. दोनों बल्लेबाज विकेट के पीछ रिजवान के हाथों लपके गए. अपना चौथा टेस्ट खेल रहे हमजा ने लगातार दो गेंद में डेविड वॉर्नर (6) और ट्रेविस हेड (0) का शिकार किया. तब मेजबान का स्कोर केवल 16 रन था. ऐसे समय में सातवें नंबर पर उतरे मिचेल मार्श ने पलटवार करते हुए पाकिस्तानी बॉलिंग को पीछे धकेल दिया. उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और स्टीव स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की.

 

मार्श-स्मिथ का धमाकेदार पलटवार

 

जब लग रहा था कि मार्श टेस्ट करियर का चौथा शतक लगा देंगे तब हमजा की बाहर जाती गेंद पर वे बल्ला लगा बैठे और स्लिप में आगा सलमान ने एक हाथ से उनका जबरदस्त कैच लिया. मार्श ने 130 गेंद खेली और 13 चौके लगाए. स्मिथ ने मेलबर्न के मैदान पर अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए अर्धशतक लगाए. लेकिन वह आखिरी ओवर्स में पूरी तरह से रनों से दूर रह गए इसका फायदा पाकिस्तान को मिला. शाहीन ने उन्हें दिन के आखिरी ओवर में कैच कराया. स्मिथ ने 176 गेंद में केवल तीन चौके लगाए और 50 रन बनाए. पाकिस्तान की स्थिति इस टेस्ट में बेहतर हो सकती थी अगर उसकी स्लिप कैचिंग बेहतर रहती. अब्दुल्ला शफीक ने शुरुआत में मार्श का आसान सा कैच छोड़ा जो पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ा.


पाकिस्तानी पुछल्ले बल्लेबाजों का शानदार खेल

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तानी पारी 264 रन पर थम गई. कमिंस के अलावा नाथन लायन ने 73 रन देकर चार शिकार किए. हालांकि पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया और टीम को छह विकेट पर 194 के स्कोर से 264 तक पहुंचाया. आमिर जमाल 33 रन बनाकर नाबाद रहे तो शाहीन ने 21 रन की पारी खेली. आखिरी चार विकेटों में से कमिंस और लायन को दो-दो कामयाबी मिली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 10वीं बार टेस्ट मैचों में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया. 

 

ये भी पढ़ें

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी
MCG पर टेस्ट में ठोके 912 रन, किया टी20 डेब्यू, 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे डेविड वॉर्नर तो फैंस ने इस अंदाज में दी विदाई
AUS vs PAK: बाबर आजम से ड्रेसिंग रूम में मिले डेविड वॉर्नर, कहा- थोड़ा जिम जाओ, वजन उठाओ, VIDEO वायरल