ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जहां सभी की नजरें आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर पर टिकी हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पर भी टिकी थी कि वह जूते पर लिखे मैसेज से अगर आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चलते फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके तो क्या कदम उठाने वाले हैं. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे को सभी के मन में सवाल उठा कि उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किस अंदाज में किया. इसके लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ ख्वाजा ने ही कुछ ऐसा किया, जो सबसे अलग नजर आया.
ख्वाजा ने फिलस्तीन के समर्थन में अपनाया नया पैंतरा
दरअसल, इजरायल और फिलस्तीन के बीच जारी संघर्ष में कई लोग जहां इजरायल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग फिलस्तीन के समर्थन में सामने आए हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के जहां सभी खिलाड़ी कुछ दिन पहले मिलकर फिलिस्तीन के समर्थन में आए थे. वहीं ख्वाजा ने भी जूते में एक मैसेज लिखा था कि आजादी मनुष्य का अधिकार है और सभी की जिंदगी बराबर है. हालांकि ख्वाजा को इस संदेश के साथ जूते पहनकर मैदान में आने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मना कर दिया था. लेकिन वह पीछे नहीं हटे और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी बाजू में काला बैंड पहनकर मैदान में नजर आए. उन्होंने ब्लैक आर्म बैंड पहनकर फिलिस्तीन के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया.
ख्वाजा ने जूते का क्या किया ?
वहीं ख्वाजा मैदान में उन्हीं जूते को पहनकर आए थे. लेकिन ख्वाजा ने जूते में टेप लगाकर उस मैसेज को छिपा रखा था. यही कारण था कि जब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में अकेले काली पट्टी बांध कर उतरें तो लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया. क्रिकेट के मैदान में ब्लैक आर्म बैंड पहनने से कोई आपत्ति नहीं है और यही कारण है कि इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया व आईसीसी भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकी.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
मैच की बात करें तो ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी दिलवाई. लेकिन 41 रन बनाकर ख्वाजा चलते बने.जबकि वॉर्नर ने 211 गेंदों में 16 चौके और चार छक्के से 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 346 रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें :-
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग ड्राफ्ट में लूटा मेला, बाबर आजम की टीम ने दिए IPL से भी ज्यादा पैसे
जिंदगी की जंग लड़ रहा है वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का घातक ऑलराउंडर, सिर्फ 60 प्रतिशत किडनी सलामत, जीने को बचे थे सिर्फ 12 साल