ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कहर, वर्ल्ड क्रिकेट में 5वीं बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया. 5वीं बार वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा हुआ जब एक वनडे पारी में एक ही टीम के तीन बैटर्स ने शतक ठोका.

ऑस्ट्रेलिया ने मैके में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 276 रनों की विशाल जीत हासिल की. मेजबान टीम ने पहले 431/2 का शानदार स्कोर खड़ा किया, फिर प्रोटियाज को 155 पर समेट दिया.

इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन की शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूती दी.

ऐसे में हम आपके लिए वो 4 मैच लेकर आए हैं जिसमें एक ही टीम के 3 बल्लेबाजों ने एक वनडे पारी में शतक ठोके.

2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 439/2 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. हाशिम अमला, राइल रूसो और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़े, जिसमें डिविलियर्स ने 31 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक बनाया. उनकी 44 गेंदों में 149 रनों की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

उसी साल वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 438/4 रन ठोके. क्विंटन डी कॉक (109), फाफ डु प्लेसी (133) और एबी डिविलियर्स (119) ने शतक लगाए. जवाब में भारत 224 पर सिमट गया, जिसमें कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए.

2022 में इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498/4 का विशाल स्कोर बनाया. फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जॉस बटलर (162*) ने शतकीय पारियां खेलीं. नीदरलैंड 266 रन ही बना सका और 232 रनों से हार गया.

2023 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में श्रीलंका को 428/5 रनों से रौंदा. क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसों और एडन मार्करम की शतकीय पारियों ने पारी को संवारा. श्रीलंका ने 326 रन बनाए, लेकिन प्रोटियाज के गेंदबाजों ने उन्हें ध्वस्त कर दिया.