आवेश खान ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद बरपाया कहर, ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय की सेना को मामूली स्कोर पर समेटा

आवेश खान ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद बरपाया कहर, ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय की सेना को मामूली स्कोर पर समेटा
आवेश खान ने एमपी के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल में कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

मध्य प्रदेश ने विदर्भ को पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मामूली स्कोर पर समेट दिया.

मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

Madhya Pradesh vs Vidarbha Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने विदर्भ को 170 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया. तेज गेंदबाज आवेश खान की जबरदस्त बॉलिंग के बूते एमपी ने यह कमाल किया. आवेश ने 49 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा कुलवंत खेजड़ोलिया और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए. विदर्भ की तरफ से करुण नैयर ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. विदर्भ का और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा. साउथ अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए और बिना खिलाए बाहर होने वाले आवेश ने शानदार तरीके से एमपी के बॉलिंग आक्रमण का नेतृत्व किया. उन्होंने टॉप ऑर्डर के दो बड़े विकेट लेने के बाद लॉअर ऑर्डर को भी जल्द समेटने का काम किया.

 

नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. अथर्व ताइडे (39) और ध्रुव शौरी (13) ने पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की. आवेश ने ध्रुव को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा. अथर्व अच्छे रंग में दिख रहे थे और आठ चौके लगा चुके थे. लेकिन वेंकटेश ने उनकी पारी का अंत किया. अमन मोखाडे 13 रन बनाने के बाद आवेश के दूसरे शिकार बने. यश राठोड की पारी 17 रन तक चली तो वाडकर एक रन बना सके. 

 

नैयर ने थामी नैया

 

करुण नैयर एक छोर पर डटे रहे लेकिन उन्हें कोई जोड़ीदार नहीं मिला. भारत के दूसरे टेस्ट ट्रिपल सेंचुरियन नैयर ने 105 गेंद का सामना करते हुए नौ चौकों से 63 रन बनाए. उनके बूते ही दो बार की रणजी विजेता विदर्भ की टीम 170 रन तक पहुंच सकी. 

 

 

विदर्भ का लॉअर ऑर्डर फिसड्डी

 

विदर्भ के आखिरी चार बल्लेबाजों में से कोई खाता तक नहीं खोल सका. आवेश ने अक्षय वखारे और यश ठाकुर को बिना खाता खोले रवाना किया तो उमेश को कुमार कार्तिकेय ने वापस भेजा. एमपी ने पांच गेंदबाज आजमाए और सभी को विकेट मिला. अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को एक-एक कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत पर दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट, कहा - 48 घंटे में फैसला होगा कि...
अश्विन ने किस टीम के सर्वाधिक खिलाड़ी किए आउट? इस देश के ख़िलाफ़ खेले हैं सबसे ज़्यादा टेस्ट
NZ vs AUS, Day 3 Stumps : ग्लेन फिलिप्स के 'पंजे' से रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, जीत से 258 रन दूर न्यूजीलैंड तो ऑस्ट्रेलिया को चटकाने होंगे 7 विकेट