टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब
चेतेश्वर पुजारा

Highlights:

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने खेली 157 रनों की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट टीम इंडिया (India vs South Africa) से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फिर से घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर डाला. पुजारा ने भारत में खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी के दौरान छह जनवरी को झारखंड के खिलाफ 239 गेंदों में 19 चौके से 157 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दे डाला, क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर पुजारा का नाम टेस्ट टीम इंडिया में नहीं आया तो कई फैंस उनका करियर खत्म करने की बात कहने लगे थे.


142 पर सिमटी झारखंड


रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए का मुकाबला झारखंड और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. इसमें पहली पारी में झारखंड की टीम 142 पर सिमट गई थी. जबकि इसके बाद सौराष्ट्र ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 108 रन बना डाले थे. जिसके बाद दूसरे दिन सौराष्ट्र के ही घरेलू मैदान में जब उनकी टीम का 135 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट शेल्डन जैक्सन (54) के रूप में गिरा तो पुजारा मैदान में आए. पुजारा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए मैदान में कदम जमाए, जबकि हार्विक देसाई (85) के बाद अर्पित वसावडा (68) ने भी बखूबी साथ निभाया.

 

पुजारा ने खेली मैराथन पारी 


पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ संयम का नजारा पेश किया और दिन के अंत तक उन्हें झारखंड का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका. पुजारा ने 239 गेंदों में 19 चौके से 157 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे सौराष्ट्र ने झारखंड के सामने दूसरे दिन के अंत अक 119 ओवरों में चार विकेट पर 406 रन बना डाले. इस तरह सौराष्ट्र की टीम ने 264 रनों की बढ़त हासिल करके मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 


ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : विराट कोहली और रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी, BCCI ने लिया यू-टर्न

AUS vs PAK : डेविड वॉर्नर का हेलमेट और ग्लव्स मिलते ही खुशी से भागा फैन, दिल जीत लेगा ये Video!

उस्‍मान ख्‍वाजा की मां के लिए 'शैतान' कैसे बन गए डेविड वॉर्नर? ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने बताई पूरी कहानी