युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धूम मचाए हुए हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 में उन्होंने 6 जनवरी को पंजाब के खिलाफ 193 रन की पारी खेली जिससे कर्नाटक ने छह विकेट पर 461 रन बना लिए. पडिक्कल ने 216 गेंद का सामना किया और 24 चौके व चार छक्के लगाए. उनकी स्ट्राइक रेट 89.35 की रही. उनके अलावा सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी शतक बनाया और 13 चौके व तीन छक्के लगाकर 118 रन की पारी खेली. पंजाब की टीम पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई. पडिक्कल ने शतकीय पारी बलतेज सिंह, अर्शदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडे जैसे गेंदबाजों के सामने खेली.
पडिक्कल हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स में शिफ्ट कर गए. ट्रेड के चलते उनकी टीमों में बदलाव हुआ. वे 24 नवंबर को लखनऊ का हिस्सा बने थे. इसके बाद से रनों की बारिश किए हुए हैं. 24 नवंबर से अभी तक उन्होंने छह मैच खेले हैं और तीन शतक व दो अर्धशतक लगाए हैं. पडिक्कल के बल्ले से 117, 70, नाबाद 93, 114, 30 और 193 रन की पारियां निकलीं. इनमें चार लिस्ट ए मैच रहे हैं तो दो फर्स्ट क्लास मैच हैं. उनका सबसे छोटा स्कोर 30 रन का रहा है जो इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आया था.
विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरसाए थे रन
ये भी पढ़ें
IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले दो करोड़, उसी ने 12 चौके से ठोके 79 रन, मैक्सवेल की टीम को 7 विकेट से मिली हार
टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होते ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से बवाल, 157 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब
IND vs AFG : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, 19 खिलाड़ियों को दी जगह