11 मैच 13 पारी, 6 शतक और 3 अर्धशतक, टीम इंडिया में खेलने को रनों का राजकुमार बना यह खिलाड़ी

11 मैच 13 पारी, 6 शतक और 3 अर्धशतक, टीम इंडिया में खेलने को रनों का राजकुमार बना यह खिलाड़ी
देवदत्त पडिक्कल लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं.

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

देवदत्त पडिक्कल ने इंडिया ए के लिए भी जबरदस्त खेल दिखाया है.

Devdutt Padikkal Century: भारतीय क्रिकेट का एक युवा सितारा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है. चाहे जो फॉर्मेट हो और जो विरोधी टीम, इस खिलाड़ी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा. हर जगह, हर मौके पर रन बनाकर वे भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने का दावा बड़ी मजबूती के साथ ठोक रहे हैं. इस खिलाड़ी का नाम है देवदत्त पडिक्कल. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं और लिस्ट ए से लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट तक हर जगह अपनी कामयाबी का डंका बजाया है. नवंबर 2023 से लेकर अभी तक वे 11 मैच खेल चुके हैं और 13 पारियों में छह शतक और तीन अर्धशतक उड़ा चुके हैं.

ताजा मामला रणजी ट्रॉफी 2023-24 का है. यहां कर्नाटक की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 फरवरी को तमिलनाडु के खिलाफ शतक उड़ाया. खबर लिखे जाने तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वे 179 गेंद में 11 चौकों व छह छक्कों की मदद से 139 रन बना चुके थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका छठा शतक है. उनका सर्वोच्च स्कोर 193 रन है जो इसी सीजन में आया था.

पडिक्कल नवंबर 2023 के बाद से बने रन मशीन

 

पडिक्कल भारत के लिए खेल चुके हैं T20I

 

पडिक्कत को नवंबर के आखिरी सप्ताह आईपीएल टीम बदलने की जानकारी मिली. वे राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स में शिफ्ट हो गए. इसके बाद से ही उनके रनों का सिलसिला जारी हुआ जो अभी चल रहा है. 25 नवंबर को उनकी आईपीएल टीम बदली थी. उन्होंने अभी तक भारत के लिए वनडे और टेस्ट नहीं खेला है लेकिन दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जो जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर आए थे. 

 

ये भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा का पिता के गंभीर आरोपों पर जवाब, बोले-पत्‍नी की छवि खराब करने की कोशिश, मेरे पास कहने...
Prithvi Shaw ने चोट से उबरते ही लूटी महफिल, चौके-छक्कों की बौछार से एक सेशन में उड़ा दिया शतक, 58 साल का सूखा खत्म
IND vs ENG: भारतीय टीम के सेलेक्शन में क्यों हो रही देरी? इन खिलाड़ियों की वजह से अटक रहा मामला